आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त,…- भारत संपर्क

0

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त, दो अलग-अलग अधिसूचना जारी लेकिन नहीं हुई भर्ती

कोरबा। जिला शिक्षा विभाग ने जिले के लगभग 17 स्वामी आत्मानंद के अंग्रजी उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सितंबर माह में प्रतिनियुक्ति व संविदा भर्ती के लिए दो अलग-अलग अधिसूचना जारी किया था। पहली अधिसूचना 13 सितंबर को जारी की गई थी। लेकिन इसके बाद भी भर्ती नहीं हुई है। जिले की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। चालू शिक्षा सत्र गुजरने को है, लेकिन 17 ऐसे सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल हैं, जहां व्याख्याता, शिक्षक सहित अन्य शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय पद खाली हैं। स्कूलों में दूसरे विषय के शिक्षक या फिर हिन्दी माध्यम के शिक्षक बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं। अब जब परीक्षा नजदीक है तो परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने को लेकर परीक्षार्थी चिंतित हैं। पहले अधिसूचना के दौरान पसान, कोरबी, करतला, बांकीमोंगरा, तिलकेजा, हरदीबाजार सहित 15 स्कूलों के 90 शिक्षकीय व गैर शिक्षकीय पद पर भर्ती के लिए शिक्षकों से आवेदन मंगाये गए थे। इसके बाद 27 सितंबर को दूसरी अधिसूचना छुरी और बरपाली के अंग्रेजी माध्यम में क्रमश: 21 एवं 21 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन भी किया। इस बीच विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। निर्वाचन आयोग ने तीन दिसंबर से आचार संहिता हटा दी। इसके बाद भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। प्रक्रिया में देरी की वजह से पूरा सत्र गुजर गया, लेकिन विषय विशेषज्ञों की भर्ती पक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसका असर अलग-अलग स्कूलों में कक्षा पहली से कक्षा 12 तक की पढ़ाई पड़ा है। विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित है। परीक्षा करीब है और अब इन विद्यार्थियों के पास काफी कम समय बचा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राज बब्बर को पड़ी गालियां, रोते हुए बोलीं मां- हम कम खा लेंगे, पर तू ऐसा काम मत… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ : इज ऑफ डूइंग बिजनेस में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पबजी की लत ने छीना युवक का हाथ, रेलवे ट्रैक पर खेल रहा था गेम; ट्रेन की चपे… – भारत संपर्क| *कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहटों में स्वास्थ्य शिविर…- भारत संपर्क| अवैध संबंध में खूनी खेल! प्यार के लिए सुहाग की हत्या… आशिक के साथ मिल पत्… – भारत संपर्क