वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क

0
वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में सरकार सभी वैक्सीन अनिवार्यताओं को खत्म करने की तैयारी में है. इसमें स्कूल जाने वाले बच्चों के टीकाकरण की शर्तें भी शामिल हैं. गवर्नर रॉन डीसैंटिस और राज्य के सर्जन जनरल जोसेफ लैडापो ने बुधवार को ऐलान किया.

उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा के लिए इस कदम को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह फैसला बच्चों और समाज दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

आधा दर्जन वैक्सीन नियमों को हटाने का प्लान

लैडापो ने कहा कि उनकी एजेंसी लगभग आधा दर्जन वैक्सीन नियमों को हटाने जा रही है. हालांकि, बड़े बदलावों को लागू करने के लिए रिपब्लिकन-बहुल फ्लोरिडा विधानसभा की मंजूरी जरूरी होगी. अभी साफ नहीं है कि किन-किन टीकों की अनिवार्यता खत्म होगी. फिलहाल सभी अमेरिकी राज्यों में बच्चों का टीकाकरण स्कूल दाखिले के लिए जरूरी है.

विशेषज्ञों की चेतावनी- बड़ा संकट आएगा

सीडीसी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 2024-25 शैक्षणिक वर्ष में खसरा, डिप्थीरिया और पोलियो जैसे टीकों की दर में गिरावट आई है. इसी दौरान खसरे के मामलों में 2000 के बाद सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला. जानकारों का कहना है कि अगर अगर वैक्सीन नियम हटा दिए गए तो बच्चों में टीके से बचाव योग्य बीमारियां तेजी से फैलेंगी और वे इन्हें अपने घरों तक ले जाएंगे. इस फैसले को लापरवाह बताते हुए चेता रहे हैं कि हर प्रभावित परिवार को इस नीतिगत बदलाव की कीमत चुकानी पड़ेगी.

टूरिज्म और डे-केयर पर असर

विशेषज्ञ मानते हैं कि फ्लोरिडा में यह कदम डे-केयर और अन्य संस्थानों की सुरक्षा को कमजोर कर देगा. साथ ही, चूंकि फ्लोरिडा एक बड़ा पर्यटन केंद्र है, यहां से संक्रमण अन्य राज्यों तक भी फैल सकता है. सीडीसी के मुताबिक, 2024-25 में फ्लोरिडा के करीब 11,287 किंडरगार्टन बच्चों को वैक्सीन से छूट मिली जो पूरे अमेरिका में टेक्सास के बाद दूसरी सबसे बड़ी संख्या है. इसी बीच कैलिफोर्निया, ओरेगन और वॉशिंगटन ने एक संयुक्त स्वास्थ्य गठबंधन बनाकर कहा है कि वे अपनी वैक्सीन नीतियां खुद तय करेंगे, भले ही वे संघीय सरकार से अलग क्यों न हों.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Delhi Born Celebs: शाहरुख-सैफ ही नहीं, मुंबई में चमके इन 10 सितारों का भी दिल्ली… – भारत संपर्क| शिक्षा माफिया कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे… ABVP का योगी सरकार को 48 घंटे क… – भारत संपर्क| Teachers Day 2025: IIT से लेकर नासा तक… दुनिया ने माना लोहा, फिर 5 साल तक…| चक्रधर समारोह 2025: देश ही नहीं, पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित हो रहा है चक्रधर समारोह-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| वैक्सीन अब जरूरी नहीं! अमेरिका के फ्लोरिडा में नए नियम से बच्चों और सैलानियों पर… – भारत संपर्क