वैभव सूर्यवंशी को बड़ा झटका, बीच मैदान हुआ कुछ ऐसा, टूट गया दिल – भारत संपर्क

सस्ते में अपना विकेट दे बैठे वैभव सूर्यवंशी. (फोटो- SCREENSHOT/X)
इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में शुरू हुआ है. इस मैच में सभी की निगाहें 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी थीं, जिन्होंने हाल ही में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. हालांकि, इस टेस्ट की पहली पारी में वैभव अपनी प्रतिभा का पूरा जादू नहीं दिखा पाए और तेजी से रन बनाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे.
सस्ते में अपना विकेट दे बैठे वैभव सूर्यवंशी
चेम्सफोर्ड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी शुरू की, और वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान आयुष माहात्रे के साथ पारी का आगाज किया. वैभव ने पहली ही गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने महज 14 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो शानदार छक्के शामिल रहे. वैभव ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एलेक्स ग्रीन की गेंदों पर आक्रामक रुख अपनाया और पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा. लेकिन, अगली ही गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की में कैच आउट हो गए.
वैभव सूर्यवंशी का आउट होना भारतीय टीम के लिए शुरुआती झटका है, लेकिन उनकी छोटी सी पारी ने उनकी प्रतिभा की झलक दिखाई. 14 साल की उम्र में वैभव पहले ही क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके हैं. इस इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने पहले यूथ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां वे 355 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उनकी 52 गेंदों में 143 रन की पारी, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल थे, जिसने उन्हें दुनिया भर में सुर्खियां दिलाई थीं.
खबर अपडेट हो रही है…