वैभव सूर्यवंशी बाल-बाल बचे, कटने वाला था नाम – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी बाल-बाल बचे, कटने वाला था नाम – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में बनाए 252 रन (Photo: PTI)
बाल-बाल बच गए वैभव सूर्यवंशी. नहीं तो कट जाता नाम. आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? क्या बेंगलुरु में इंडिया अंडर 19 स्क्वॉड के कैंप में मौजूद वैभव सूर्यवंशी के साथ कुछ ऐसा-वैसा हुआ है. तो जी नहीं, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. वैभव सूर्यवंशी बेंगलुरु में अच्छे से अंडर-19 टीम का कैंप कर रहे हैं. रही बात उनके नाम कटने से बाल-बाल बचने की तो इसके तार आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतकों की लिस्ट से जुड़ा है.
हेनरिक क्लासन ने 37 गेंदों पर जमाया शतक
दरअसल, आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतकों की लिस्ट में अपडेट हुआ है. अब वहां पर युसूफ पठान के साथ तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासन का भी नाम दर्ज हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासन ने KKR के खिलाफ 25 मई को खेले मुकाबले में तूफान मचाते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर शतक जमाया.

269.23 की स्ट्राइक रेट से क्लासन ने मारे रन
KKR के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा ने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 190 की स्ट्राइक से विस्फोटक बैटिंग की. लेकिन, जब नंबर 3 पर हेनरिक क्लासन उतरे तो उन्होंने 269.23 की स्ट्राइक रेट से नाबाद शतक जमाया. उन्होंने 64 मिनट बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 9 छक्के, 7 चौके शामिल रहे.
वैभव सूर्यवंशी बाल-बाल बचे
आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी ने अपने तूफानी शतक की स्क्रिप्ट 35 गेंदों पर लिखी थी. जब उन्होंने ऐसा किया था तब उन्होंने यूसुफ पठान का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा था. और क्रिस गेल का 30 गेंदों वाला रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे.
अब जब हेनरिक क्वलासन ने 37 गेंदों पर शतक जमाया है तो उससे वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड बाल-बाल बचा है. दोनों के बीच बस 2 गेंदों का फासला रहा है. हालांकि, हेनरिक क्वलासन ने यूसुफ पठान के 37 गेंदों की बराबरी जरूर कर ली.
SRH ने KKR को 110 रन से हराया
जहां तक मैच की बात करें तो अपने आखिरी ग्रुप मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन के बड़े अंतर से हराया. हेनरिक क्लासन इस मैच में SRH की जीत के हीरो रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेल्दी फूड्स से जुड़ी वो बातें जिन पर नहीं करना चाहिए भरोसा| वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क