वैभव सूर्यवंशी ने चुकाई कुर्बानी की कीमत, 25 मिनट में जो किया, उसका लोहा मा… – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों पर ठोके 40 रन (Photo: PTI)
कुर्बानी की कद्र करना वैभव सूर्यवंशी को कितने अच्छे से आता है, ये एक बार फिर से साबित हो गया. वैसे तो इसका मोल वो लगातार चुकाते आ रहे हैं. लेकिन, IPL 2025 में फिर से एक बार कुर्बानी की कीमत चुकाकर वो चर्चा में आ गए. सिर्फ 25 मिनट लगे 14 साल के इस बच्चे को दुनिया को ये बताने में कि कुर्बानी की कीमत कैसे चुकाई जाती है? उन्होंने जो किया उसका लोहा दुनिया मना रही है. जिसने उनके लिए कुर्बानी दी, वो भी अब सोच रहे हैं कि जो किया, अच्छे के लिए किया. अब पहले तो ये सवाल है कि कुर्बानी किसने दी? और दूसरी बात ये कि वैभव सूर्यवंशी ने उसकी कीमत कैसे चुकाई?
वैभव सूर्यवंशी को लेकर किसने दी कुर्बानी?
वैभव सूर्यवंशी के लिए कुर्बानी देने वाले संजू सैमसन हैं. IPL 2025 में 14 साल के वैभव को ओपनिंग में ब्रेक ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने पर मिली थी. ऐसे में जब उन्होंने मैदान पर वापसी की तो सबसे बड़ा सवाल ये रहा कि अब वैभव सूर्यवंशी का क्या होगा? क्या वो बैटिंग में डिमोट होंगे या टीम से बाहर? संजू सैमसन ने ऐसे सारे सवालों पर तब विराम लगा दिया, जब उन्होंने वैभव सूर्यवंशी का खेल देखकर उनके लिए अपनी जगह कुर्बान कर दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई कमाल का टैलेंट है तो फिर उसकी कद्र की जानी चाहिए, ना कि उसकी उम्र या तजुर्बा देखना चाहिए. उन्होंने बताया कि जिस तरह से वैभव ओपनिंग में धमाका कर रहे हैं, उसे देखते हुए उन्होंने खुद को बैटिंग ऑर्डर में डिमोट करने का फैसला किया है.
25 मिनट में ऐसे चुकाई कुर्बानी की कीमत
सैमसन के टीम में अपनी बैटिंग पोजिशन की कुर्बानी देने के बाद वैभव सूर्यवंशी पर उसकी कीमत को चुकाने का दबाव बढ़ गया. लेकिन 14 साल के बच्चे ने उस दबाव को खूब झेला और सिर्फ 25 मिनट में ये साबित कर दिया कि संजू सैमसन का फैसला उन्हें लेकर गलत नहीं था.
अब 25 मिनट में वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा किया क्या? तो इसका जवाब है उनकी वो 15 गेंदों वाली पारी, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ओपन करते हुए खेली. 25 मिनट में खेली उन 15 गेंदों पर वैभव सूर्यवंशी ने 266.66 की स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इस पारी को खेलकर वैभव सूर्यवंशी ने एक कमाल भी किया. इस T20 इनिंग में उन्होंने अपने सभी रन बाउंड्रीज से बनाए. मतलब कोई भी सिंगल या डबल नहीं लिया, 100 पर्सेन्ट रन बाउंड्रीज के जरिए बनाए. एक T20 इनिंग में इतने ज्यादा रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाने वाले वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज हैं.
कुर्बानियों का मोल चुकाना वैभव सूर्यवंशी की पुरानी आदत
ये तो वैभव सूर्यवंशी की चुकाई कुर्बानी की कीमत का बस एक उदाहरण है. इससे पहले वो बचपन से अपने मां-बाप की दी जा रही कुर्बानी की भी कीमत लगातार चुकाते आ रहे हैं. उन्होंने खुद ही एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए अपना काम छोड़ दिया था. उनकी मां दिन में सिर्फ 3 घंटे ही सो पाती थी. उन्हीं कुर्बानियों का मोल आज वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए चुका रहे हैं.