इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क

वैभव ने शेयर की इंग्लैंड की तस्वीर (Photo: MB Media/Getty Images)
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे की तस्वीरें शेयर की है. उन तस्वीरों में वो पूरी टीम इंडिया के साथ तो दिख ही रहे हैं. साथ ही एक बड़ा संदेश भी दिया है. वैभव सूर्यवंशी पिछले दिनों 5 वनडे और 2 मल्टी डे मैच खेलने के इरादे से इंडिया अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर थे. वैभव सूर्यवंशी के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया अंडर 19 टीम ने वहां वनडे सीरीज पर कब्जा किया था. जबकि, दोनों मल्टी डे मैच ड्रॉ रहे थे. बहरहाल, अब उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपनी यादें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
वैभव सूर्यवंशी ने शेयर की 5 तस्वीर
वैसे आप कुछ और सोचें उससे पहले ये बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वाली तस्वीर जरूर पोस्ट की हैं, मगर वो सीनियर मेंस टीम के साथ नहीं बल्कि इंडिया अंडर 19 टीम के साथ है. 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कुल 5 तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि इंग्लैंड में मिली सफलता की कहानी कह रही हैं.
तस्वीरों के साथ दिया बड़ा मैसेज
वैभव सूर्यवंशी ने उन सभी तस्वीरों तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो किया ही, साथ में एक बड़ा संदेश भी दिया, जिसे आप इंग्लैंड दौरे को लेकर किया उनका सम-अप भी कह सकते हैं. उन्होंने लिखा कि हम साथ खड़े रहे और एक बड़े मकसद के लिए साथ खेले.
इंग्लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर इंडिया अंडर 19 टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी के किए परफॉर्मेन्स की बात करें तो 5 वनडे की सीरीज में उन्होंने 355 रन बनाए और सबसे सफल बल्लेबाज होने का तमगा हासिल किया. इस वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 29 छक्के भी जड़े. अंडर 19 वनडे सीरीज के दौरान वैभव ने एक शतक भी जड़ा.
वहीं 2 अंडर 19 टेस्ट मैच की 4 पारियों में उन्होंने 90 रन ही बनाए. मतलब जैसा परफॉर्मेन्स व्हाइट बॉल सीरीज में नजर आया, वैसा खेल रेड बॉल सीरीज में देखने को नहीं मिला. वैभव सूर्यवंशी का ये पहला इंग्लैंड दौरा था.