Vaishali: दोस्त की बहन से अफेयर, चोरी करने के बहाने बुलाया… चाकू से गोदकर…

0
Vaishali: दोस्त की बहन से अफेयर, चोरी करने के बहाने बुलाया… चाकू से गोदकर…
Vaishali: दोस्त की बहन से अफेयर, चोरी करने के बहाने बुलाया... चाकू से गोदकर बेरहमी से  की हत्या

दोस्त ने ही ले ली दोस्त की जान

बिहार के वैशाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां वैशाली पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वारदात बीते 17 मई की है. पुलिस ने हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक गली के पीछे झाड़ियों से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. उसके बाद अज्ञात शव की पहचान की गई थी.

मृतक की पहचान मोहम्मद अमन के रुप में हुई, जो की छोटी मड़ई नगर थाना का रहने वाला था. मृतक अमन के पिता मोहम्मद असलम ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैशाली पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया था. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण और जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया था.

पुलिस ने बरामद किया चाकू

वैशाली पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्याकांड में शामिल मोहम्मद अली और गोलू पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी छोटी मड़ई के ही रहने वाले हैं. एसपी हर किशोर राय ने बताया कि आरोपी की मदद से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को झाड़ी से बरामद कर लिया गया है. मामले में दूसरे आरोपी गोलू पासवान की गिरफ्तारी भी हो गई है.

प्रेम की “सजा-ए-मौत”

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि आरोपी गोलू पासवान की ममेरी बहन के साथ मृतक मोहम्मद अमन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे आरोपी और उसके परिजन नाराज चल रहे थे. मृतक मोहम्मद अमन और दोनों आरोपी दोस्त थे. एसपी ने बताया कि ये सब मिलकर चोरी करते थे. घटना के दिन भी मृतक को चोरी करने के बहाने उसके दोस्तों ने बुलाया था. अमन के घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ी के पास छोड़ कर फरार हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत पाकिस्तान की टक्कर 19 जुलाई को होगी, एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान | ind… – भारत संपर्क| Raigarh News: उप मुख्यमंत्री अरूण साव निर्माण कार्यों की प्रगति…- भारत संपर्क| Indian 2 Trailer: करप्शन और नाइंसाफी मिटाने लौटा ‘हिंदुस्तानी’, कमल हासन ने लूट… – भारत संपर्क| किसानों और छात्रों को सौगात… CM मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये… – भारत संपर्क| Raigarh News: 1 जुलाई से लागू होने वाले नये संहिताओं के अनुरूप…- भारत संपर्क