वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे के साथ हादसा हुआ या मर्डर? पुलिस की FIR से…

0
वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे के साथ हादसा हुआ या मर्डर? पुलिस की FIR से…
वैशाली सांसद वीणा देवी के बेटे के साथ हादसा हुआ या मर्डर? पुलिस की FIR से उठ रहे सवाल

वैशाली सांसद वीणा देवी अपने पति और बेटे के साथ.

वैशाली सांसद वीणा देवी और उनके MLC पति दिनेश प्रसाद सिंह के बेटे राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत के तीसरे दिन हत्या की धारा में जैतपुर थाने में FIR कराई गई. FIR में MLC पति दिनेश प्रसाद सिंह ने साजिश के तहत कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की बात कही है. उन्हें आशंका है कि हत्या के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

JDU MLC दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए. पुलिस ने MLC दिनेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर हत्या की धारा में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर ली. इस हाई प्रोफाइल घटना की जांच के लिए SIT के साथ पांच सदस्यीय विशेष टीम का भी गठन किया गया है. मामले की मॉनिटरिंग खुद मुजफ्फरपुर SSP राकेश कुमार कर रहे हैं.

5 सदस्यीय टीम कर रही जांच

सरैया SDOP कुमार चंदन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. विशेष टीम द्वारा करीब 50 से अधिक CCTV कैमरे को अब तक खंगाला गया है. पुलिस की ओर से टक्कर मारने वाले पिकअप वाहन की पहचान कर ली गई. गुरुवार देर शाम पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने खंगाला CCTV फुटेज

पुलिस की मानें तो बीते सोमवार को कुर्सी लदे एक पिकअप से राहुल राज की बुलेट को टक्कर लगी थी. टक्कर के बाद पिकअप पोखरा से छतरी रोड की ओर निकल गया. पुलिस को सरैया से छितरी रोड पर पिकअप के जाने का CCTV फुटेज हाथ लगा था. छतरी में लगे CCTV में भी पिकअप दिख रहा था. पिकअप का अगला हिस्सा पिचका हुआ था. इससे साफ जाहिर हो रहा था कि बुलेट को पिकअप ने ही टक्कर मारी थी.

पैतृक गांव से लौट रहे थे सांसद के बेटे

बता दें कि बीते सोमवार की रात राहुल राज उर्फ छोटू सिंह पैतृक गांव दाउदपुर से अपनी दादी से मिलकर बुलेट से भगवानपुर स्थित घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रहे एक वाहन ने उनके बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी थी. इसमें उनकी मौत हो गई थी. बुलेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. घटना के बाद पहले दिन से सांसद वीणा देवी द्वारा साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई जा रही थी.

पुलिस ने पिकअप चालक को किया गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए SSP ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी. वहीं अब पुलिस ने पिकअप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पिकअप भी बरामद कर ली है. चालक का नाम मोहम्मद हाशिम है. SSP राकेश कुमार ने बताया कि 23 सितंबर की शाम राहुल राज उर्फ छोटू सिंह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MP: मंत्री जी को BJP विधायक ने अपने हाथों से खिलाई पानीपुरी, कहा- 3 से ज्या… – भारत संपर्क| एयर राइफल में संजय और संजना बेरीवाल ने फिर मारी बाजी, हर साल जीतती है ये निशानेबाज… – भारत संपर्क न्यूज़ …| SBI PO 2024 का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या होनी चाहिए…| रामायण से जुड़ेगी ‘सिंघम अगेन’ की कहानी, बाजीराव बनकर श्रीलंका जाएंगे अजय देवगन – भारत संपर्क| *छत्तीसगढ़ में खुले शासकीय नौकरियों के द्वार, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न…- भारत संपर्क