Valentine week: रोज डे से वैलेंटाइन तक, ये एक प्लेटफॉर्म मनवा देगा सारे दिन |… – भारत संपर्क

0
Valentine week: रोज डे से वैलेंटाइन तक, ये एक प्लेटफॉर्म मनवा देगा सारे दिन |… – भारत संपर्क
Valentine week: रोज डे से वैलेंटाइन तक, ये एक प्लेटफॉर्म मनवा देगा सारे दिन

रोज डे से वैलेंटाइन तक, ये एक प्लेटफॉर्म मनवा देगा सारे दिन

वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. स्कूल,कॉलेज के बच्चे या हस्बैंड-वाइफ इस दिन को सब मनाते हैं. लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इस पूरे वीक को मनाना पसंद करते हैं. ऐसे में पूरे हफ्ते में क्या गिफ्ट लें कब ऑर्डर करें इसकी काफी टेंशन हो जाती है. कॉलेज और स्कूल के बच्चों की इनकम इतनी नहीं होती है कि वो प्रीमियम गिफ्ट खरीद सकें. इसलिए आज हम आपको कम कीमत से लेकर ज्यादा कीमत वाले गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे. इसके अलावा ये भी बताएंगे कि आप इन्हें एक दिन में कैसे मंगवा सकते हैं.

8 मिनट में चाहिए गिफ्ट?

अगर आप मिनटों में गिफ्ट मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए फास्टेस्ट डिलिवरी प्लेटफॉर्म ब्लिकिंट आपकी मदद करसकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको 100 रुपये से लेकर हजारों रुपये तक के गिफ्ट आइटम्स मिल रहे हैं. जिन्हें आप 8-20 मिनट में हासिल कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर आपको चॉकलेट, इलेक्ट्रोनिक आइटम्स सब मिल रहे हैं.

Same Day Flower Delivery

वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन Rose Day होता है. अगर आप अपने गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को ऑफिस या उसके घर पर फ्लावर डिलीवर करवाना चाहते हैं तो ये प्लेटफॉर्म आपकी मदद कर सकता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको सेम डे डिलिवरी का ऑप्शन मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको फ्लावर बुके 1500 की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Amazon one day delivery

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए स्टाइलिश कपड़े, स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन ऑर्डर करना है तो आप खरीद सकते हैं. यहां पर आपको डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा और वन डे डिलीवरी का बेनिफिट भी मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर आपको काफी प्रोडक्ट्स पर वन डे डिलीवरी का ऑप्शन मिलता है.

Ferns N Petals (FNP)

इस प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर एक फ्लावर और गिफ्ट्स मिल रहे हैं जो आपके बजट में भी हैं और आप उन्हें मिनटों में डिलीवर करा सकते हैं. ये अपने पार्टनर को सरप्राइज देने का एक बेहतर तरीका साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क