Valentine’s Day: जयुपर की ये जगह वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए हैं…

0
Valentine’s Day: जयुपर की ये जगह वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए हैं…
Valentine's Day: जयुपर की ये जगह वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए हैं बेस्ट, ऐसे करें प्लान

जयपुर में वैलेंटाइन डे मनाने की बेस्ट जगहेंImage Credit source: 1135adjaipur/Instagram

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को स्पेशल फील करवाते हैं और अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन को यादगार बनाने के लिए सही जगह और माहौल को चुननाजरूरी होता है. अगर आप राजस्थान की राजधानी जयपुर में हैं और अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे को रोमांटिक तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो यहां के शानदार कैफे, बुफे, रेस्टोरेंट और क्लब आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

जयपुर न सिर्फ अपने ऐतिहासिक महलों और किलों के लिए मशहूर है, बल्कि यहां के मॉडर्न और ट्रेंडी कैफे व रेस्टोरेंट भी कपल्स के लिए एक परफेक्ट डेट स्पॉट साबित होते हैं. जयपुर में कई ऐसी जगहें जहां हैं जहां आप कैंडल लाइट डिनर से लेकर लाइव म्यूजिक का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप अपने वैलेंटाइन डे को बना सकते हैं बेहद खास.

कैफे में रोमांटिक डेट

अगर आप और आपका पार्टनर कैफे कल्चर के शौकीन हैं और एक प्यारी-सी डेट प्लान करना चाहते हैं, तो जयपुर में कई खूबसूरत कैफे हैं, जहां आप वैलेंटाइन डे को स्पेशल बना सकते हैं.

1. वाइंड व्यू कैफे

हवा महल के सामने स्थित इस कैफे से आप जयपुर का सबसे खूबसूरत नजारा देख सकते हैं. शाम के समय यहां बैठकर अपने पार्टनर के साथ चाय और कॉफी की चुस्कियां लेते हुए रोमांटिक बातें कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहां पिज़्ज़ा, पास्ता और हॉट चॉकलेट ट्राई करें. ये कैफे वैलेंटाइन डेट के लिए एक परफेक्ट स्पॉट हो सकता है.

2. निब्स कैफे

अपने कोजी और खूबसूरत इंटीरियर के लिए फेमस ये कैफे कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है. ऐसे में आप भी इस वैलेंटाइन अपनी पार्टनर को इस कैफे ले जा सकते हैं. यहां के डेसर्ट्स और वाइड फूड ऑप्शन आपके वैलेंटाइन डे को और भी खास बना देंगे. यहां जाएं तो नुटेला वेफल्स, चॉकलेट शेक और पनीर टिक्का का मजा जरूर लें.

बुफे डिनर, रोमांटिक फूड का मजा

अगर आप और आपके पार्टनर को अलग-अलग तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाना पसंद है, तो जयपुर में कुछ बेहतरीन बुफे रेस्टोरेंट भी हैं जहां आप अपने वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट डिनर प्लान कर सकते हैं.

1. ओकरा

अगर आप लग्जरी डाइनिंग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो ओकड़ा रेस्टोरेंट एक शानदार ऑप्शन है. यहां इंटरनेशनल और इंडियन कुज़ीन का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. अपने पार्टनर के साथ एक फाइव-स्टार बुफे डिनर का मजा लें सकते हैं.

2. 1135 AD

किंग्स और क्वींस की तरह डिनर का एक्सपीरियंस लेने के लिए 1135 AD एक बेहतरीन जगह है. ये जगह आपको शाही माहौल और राजस्थानी खाने का असली स्वाद देगी. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर के साथ एक रॉयल डेट का मजा लें सकते हैं.

3. रोमांटिक रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर

अगर आप इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ एक क्लासिक रोमांटिक डेट प्लान कर रहे हैं, तो जयपुर के ये रेस्टोरेंट्स बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. जो आपको रोमांटिक फील देंगे.

1.द व्रंदा

ये रेस्टोरेंट लग्ज़री और रोमांस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. यहां का रॉयल सेटअप और कैंडल लाइट डिनर आपके वैलेंटाइन डे को खास बना देगा. यहां आप अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आए तो राजस्थानी थाली, कबाब और मॉकटेल्स जरूर ट्राय करें.

2. पीकॉक रूफटॉप रेस्टोरेंट

अगर आपको एक खूबसूरत रूफटॉप एक्सपीरियंस चाहिए, तो ये जगह परफेक्ट है. आप यहां अपने पार्टनर के साथ शहर की खूबसूरती और स्वादिष्ट खाने का मजा लें सकते हैं. खुले आसमान के नीचे अपने पार्टनर के साथ कैंडल की रोशनी में डिनर करना आपके वैलेंटाइन को परफेक्ट बना देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का महाकुंभ आने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Valentine’s Day: जयुपर की ये जगह वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट करने के लिए हैं…| लड़की खरीद रही थी सब्जी, तभी जेब में फट गया फोन, आखिर कैसे? – भारत संपर्क| IPL 2025 Schedule: इन दो टीमों के मैच से होगी शुरुआत, जानें कब आएगा पूरा शे… – भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस ने पकड़ी 2 लाख 32 हजार रुपये कीमती 1160 लीटर…- भारत संपर्क