Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…

0
Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…
Valentine's Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा लुक

ऑफ शोल्डर ड्रेस

Valentine Day Outfits: समय के साथ-साथ फैशन ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिलते रहते हैं. नए फैशन के बाद फिर से पुराना स्टाइल लौट आता है. वैलेंटाइन डे आने वाला है, ऐसे में लड़कियां अपनी आउटफिट को परफेक्ट रखना चाहती हैं. परफेक्ट लुक पाने के लिए लड़कियांअपनी ड्रेस के डिजाइन को चुनने में काफी परेशान हो जाती हैं.

स्टाइलिश लुक पाने के लिए मार्केट में कई सारे आउटफिट डिजाइन मौजूद हैं. अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर पार्टनर की तारीफें बटोरना चाहती हैं तो बी टाउन सेलेब्स के आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं. आइए आपको शानदार आउटफिट डिजाइन दिखाते हैं.

रेड ऑफशोल्डर ड्रेस

आजकल ऑफशोल्डर ड्रेस का खूब ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जान्हवी के इस लुक से आप भी इंस्पायर हो सकती हैं. उन्होंने डीप नेक वाली ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की है. वैलेंटाइन पर भी कुछ इस तरह के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.लाइट मेकअप और सटल एक्सेसरीज के साथ यह ड्रेस आपके लुक को क्लासिक बनाएगी.

ब्लैक गाउन

ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता है. एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह आप भी ब्लैक ड्रेस कैरी कर सकती हैं. अगर आप कुछ सटल और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो ब्लैक ड्रेस या टॉप-बॉटम सेट परफेक्ट रहेगा. वैलेंटाइन डे पर ब्लैक कलर की आउटफिट आपके स्टाइल को उभार देगी.

रेड मिडी ड्रेस

अगर आप अपनी आउटफिट को ज्यादा हैवी नहीं बनाना चाहती हैं तो मिडी ड्रेस भी कैरी कर सकती हैं. ये ड्रेस आपके स्टाइल को और ज्यादा उभार देगी. इसे हाइट हील्स और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर करें. इस लुक के साथ स्लीक हेयर स्टाइल भी परफेक्ट लगेगा.

कट-आउट गाउन

कट-आउट ड्रेस आपको काफी ग्लैमरस लुक देती है. यह आउटफिट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो कुछ एक्सपेरिमेंटल और फैशनेबल पहनना चाहते हैं. राशी खन्ना की तरह आप भी इसे नेकलाइन या साइड में कटआउट डिज़ाइन के साथ चुन सकती हैं. कट-आउट गाउन को ब्लॉक या पंप हील्स के साथ पहन सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल दर साल टूटा धान खरीदी का रिकार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| चंबल से वर्ल्ड चैंपियन बनने तक, ज्योतिष की बेटी ने बॉलिंग से चमकाई टीम इंडि… – भारत संपर्क| सलमान और शाहरुख सालों से सुना रहे हैं जो किस्सा, ममता कुलकर्णी ने उसे ठहराया… – भारत संपर्क| Valentine’s Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर पहनें ये ऑफ शोल्डर ड्रेस, ग्लैमरस लगेगा…| दूल्हे को देखते ही दुल्हन ने ली सलमान खान के गाने पर एंट्री, यूजर्स बोले- ये पक्का लव…