Valetine Day SPL: आखिर रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? लव…- भारत संपर्क

0
Valetine Day SPL: आखिर रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? लव…- भारत संपर्क

‘कितने दिलों को तोड़ती है कम्बख़्त फरवरी, यूँ ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं…’ रेख्ता पर जब आप इस लाइन को पढ़ते हुए उस शायर को सुनते होंगे. तब इस बात की बेहद गुंजाइश है कि आपकी पुरानी यादें ताजी हो जाती होंगी. जो कभी हकीकत हुआ करती थी. जो साथ थी और हमेशा रहने की कसमें खाया करती थी… खैर! मोहब्बत में मुकम्मल जहां किसे मिलता है…? भले ही आप कितने भी अमीर क्यों ना हों! ऐसी ही एक कहानी टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा से जुड़ी है. लोग कहते हैं कि प्यार एक बार होता है. रतन टाटा की कहानी में प्यार के चार अध्याय हैं. उन्हें 4 बार प्यार हुआ. प्यार भी ऐसा कि वह शादी करना चाहते थे, लेकिन समय के पहिए के आगे वह हर बार फेल हुए और शादी नहीं हो पाई. उसके बाद उन्होंने शादी ना करने का फैसला लिया. आइए 7-14 फरवरी के बीच चलने वाले इस प्रेम चतुर्दशी के पर्व पर हम रतन टाटा की लव स्टोरी पर एक नजर डालते हैं…

भारत-चीन का युद्ध बना रोड़ा

कहा जाता है कि सच्चा प्रेम जीवन में सिर्फ एक बार होता है, और उसके बाद ऐसा महसूस करना असंभव है। एक व्यक्ति के जीवन में कई संबंध हो सकते हैं, लेकिन सच्चा प्रेम केवल एक बार ही होता है, जब व्यक्ति पूरी तरह से उसमें लिपट जाता है। इसी प्रकार का अनुभव रतन टाटा के जीवन में भी हुआ, लेकिन उनकी प्रेम कहानी एक शादी तक नहीं पहुंच सकी। टाटा ने आज तक विवाह का सागर पार नहीं किया, क्योंकि उन्होंने जिस लड़की से प्रेम किया, उसके साथ शादी करना संभव नहीं था। कहानी में रुकावट भारत-चीन के बीच जारी युद्ध था.

ये भी पढ़ें

नहीं की कभी शादी

रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह लॉस एंजलिस में एक आर्किटेक्चर फर्म में काम कर रहे थे, तो उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी, और उन्हें उससे प्यार हो गया। उस लड़की से शादी कर लाइफ सेटल करने का प्लान बनाया तो उस वक्त अचानक से उनकी दादी का तबीयत खराब हो गया और उन्हें वापस इंडिया आना पड़ा. कुछ दिन बाद जब वह वापस उस लड़की से मिलने पहुंचे और उसके परिवार वालों से शादी की बात की तो वह लड़की को इंडिया भेजने से सहमत नहीं हुए. इसके पीछे का कारण भारत-चीन के बीच चल रहा युद्ध था. लड़की के परिवार वालों का कहना था कि भारत की स्थिति ठीक नहीं है. वहां युद्ध का माहौल है, ऐसे में भारत अपनी बेटी को नहीं भेज सकते हैं. फिर रतन टाटा ने उसे वापस ना लाने का फैसला किया और जीवन भर बिना शादी किए रह गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म