Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही पैसा वसूल डील, 17499 रुपये में खरीदें Apple… – भारत संपर्क

0
Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही पैसा वसूल डील, 17499 रुपये में खरीदें Apple… – भारत संपर्क
Flipkart Big Diwali Sale में मिल रही पैसा वसूल डील, 17499 रुपये में खरीदें Apple iPad!

Flipkart Diwali Sale: जानिए आईपैड पर मिल रही डीलImage Credit source: Apple/File Photo

एंड्रॉयड फोन के दाम में अगर Apple iPad मिल जाए तो कैसा रहेगा? क्या आपको पता है Flipkart Big Diwali Sale में एपल आईपैड 20 हजार रुपये से भी कम कीमत में बेचा जा रहा है? अगर आपके पास नया फोन या टैबलेट लेने के लिए 20 हजार तक का बजट है तो ये Flipkart Offer आप लोगों को पसंद आ सकता है.

प्रोडक्ट डिस्काउंट के अलावा एपल आईपैड के साथ बैंक कार्ड डिस्काउंट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा मिल रही है. आइए जानते हैं इस आईपैड को कैसे आप 17499 रुपये में खरीद पाएंगे.

Apple iPad 9th Generation Price

एपल ने इस आईपैड मॉडल को 30,999 रुपये (वाई-फाई) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था. फिलहाल ये आईपैड फ्लिपकार्ट सेल में 19,999 रुपये (64 जीबी) में बेचा जा रहा है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 2500 रुपये की एडिशनल छूट का फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें

लेकिन इसका फायदा तभी मिलेगा जब आपका टोटल ऑर्डर वैल्यू 74,990 रुपये से ऊपर होगा. अगर आप इस आईपैड का 4जी सेल्युलर वेरिएंट खरीदते हैं तो 64 जीबी वाले इस वेरिएंट के लिए आप लोगों को 29 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे. पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर 19 हजार 100 रुपये (64 जीबी वाले वाई-फाई वेरिएंट को खरीदते वक्त) और 28 हजार 300 रुपये (64 जीबी वाले 4जी वेरिएंट को खरीदते वक्त) तक की छूट मिल सकती है.

Ipad Flipkart Deal

(फोटो क्रेडिट – फ्लिपकार्ट)

Apple iPad 9th Generation Features

इस आईपैड मॉडल में 10.2 इंच डिस्प्ले है, इसके अलावा कंपनी ने इस डिवाइस में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए13 बायोनिक प्रोसेसर दिया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इस आईपैड में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर तो वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया गया है. एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये आईपैड आप लोगों को 4जी और वाई फाई कनेक्टिविटी ऑप्शन में मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क