वाराणसी पुलिस कमिश्नर का PRO निकला ‘ठग’, महिला से लिए 16 लाख रुपए; कहा- बेट… – भारत संपर्क

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर ठगी का आरोप
उत्तर प्रदेश के वाराणसी पुलिस कमिश्नर के पीआरओ पर सोलह लाख रुपया लेने का आरोप लगा है. मैनपुरी की महिला ने पीआरओ पर पैसा लेने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि पीआरओ ने बेटे की नौकरी लगवाने के नाम पर सोलह लाख रुपए लिए थे. मैंने ब्याज पर लेकर पैसा दिया था, पैसा मांगने के लिए लोग हर रोज घर पर आते हैं. मैं एक विधवा महिला हूं. मैं पैसा कहां से दूं. वहीं मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं.
मैनपुरी की अनीता यादव बेहद दुखी हैं. एक तो उनके बेटे की नौकरी भी नहीं लगी और सोलह लाख रुपया भी गया. अनीता यादव एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं और अपने बेटे की नौकरी पुलिस विभाग में लगाने के लिए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के पीआरओ दीपक राणावत को 16 लाख रूपये दिए. ये पैसे मैंने मथुरा बस स्टैंड के सामने एक होटल में दिए. 2024 के अगस्त लास्ट से सितंबर के पहले हफ्ते के बीच दो बार में आठ-आठ लाख रूपये दिए. पैसा लेने संदीप नाम का आदमी आया दीपक के कहने पर मैंने ये रुपये संदीप को दिए.
नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी
दीपक राणावत ने संदीप का परिचय लोक सेवा आयोग में कार्यरत कर्मचारी के रूप में दिया. दीपक राणावत ने मुझसे कहा कि आयोग से निकलने वाली भर्तियों में नौकरी ये ही दिलाते हैं. जबकि पुलिस विभाग में नौकरी मैं दिलाता हूं. पुलिस विभाग में कई प्रकार का कोटा है और किसी न किसी कोटा में आपके बेटे की नौकरी लगवा दूंगा. अगर पुलिस विभाग में नौकरी नहीं लगी तो संदीप किसी दूसरे विभाग में नौकरी लगवा देगा. महिला ने कहा कि मेरे बेटे की न तो नौकरी लगी और न ही अब दीपक राणावत पैसे दे रहा है. कई बार फोन लगाने के बाद भी बात नहीं हुई तो मंगलवार को मैं वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिली और पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस कमिश्नर ने मुझे भरोसा दिया है कि इस मामले में वो जांच कराएंगे और न्याय होगा.
पीड़ित महिला ने बताया कि पांच परसेंट ब्याज पर सोलह लाख रुपया लेकर मैंने दिया है, ताकि मेरे बेटे की नौकरी लग जाए. अब कर्जा मांगने वाले घर पर रोज आ रहे हैं, मैं एक विधवा महिला हूं और प्राइवेट नौकरी करती हूं बताइए कि मैं पैसा कहां से दूं.
पुलिस कमिश्ननर ने दिए जांच के आदेश
वहीं वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से बात की तो उन्होंने कहा कि महिला मेरे पास शिकायत लेकर आई थी. उसकी शिकायत पर मैंने जांच एडीसीपी क्राइम को सौंप दी है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. संदीप नाम का शख्स कौन है इसकी भी जांच कराएंगे. फिलहाल पीआरओ अपने पद पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-:दिल्ली यूनिवर्सिटी में कैसे होगा एडमिशन, क्या है प्रोसेस? Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन