जेसीआई वीक में विविध कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन, फ्लैग…- भारत संपर्क

0

जेसीआई वीक में विविध कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन, फ्लैग होस्टिंग के साथ आगाज और संगीतमय होगा समापन

 

कोरबा। जेसीआई वीक 2025 का आयोजन पूरे विश्व में 9 से 15 सितम्बर तक उत्साह और गर्व के साथ किया जाएगा। इसी तारतम्य में जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा इस विशेष सप्ताह में विभिन्न सामुदायिक सेवा, सामाजिक जागरूकता, व्यक्तिगत विकास, व्यवसायिक नेटवर्किंग तथा नेतृत्व क्षमता निर्माण जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों के माध्यम से न केवल युवाओं को अपनी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी पहुँचता है। उक्त बातें प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अभिषेक अग्रवाल अध्यक्ष जेसीआई, इंजीनियर राज अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, सीए अंकित अग्रवाल सचिव ने कही।
उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को जेसीआई फ्लैग होस्टिंग एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ जेसीआई वीक भव्य शुरुआत की जाएगी। इस अवसर पर संगठन के उ‌द्देश्यों, आगामी सप्ताहभर चलने वाले विविध सामाजिक व विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। 10 सितंबर को प्रशिक्षण दिवस लाइफ स्किल, फाइनैन्शल इडीपेन्डेन्स एवं स्किल बेस्ड वर्कशॉप किया जाएगा। 11 सितम्बर को स्पोर्टस एवं वेलनेस डे के तहत कार्यक्रम होंगे। 12 सितम्बर को बिजनेस फोकस के तहत सदस्यों के प्रतिष्ठानों में एक बिजनेस बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें उनके व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्रदर्शित होगी। 13 सितम्बर को ह्यूमन ड्यूटीज एंड पिटीशन डे मनाया जाएगा। आम जनता, स्कूलों व कॉलेजों के वि‌द्यार्थियों के बीच ह्यूमन ड्यूटीज़ पेटिशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। 14 सितम्बर को यूथ इन्विटेशन ड्राइव में
जेसीआई इंडिया द्वारा देशभर में अब तक की सबसे बड़ी युवा आमंत्रण मुहिम चलाई जाएगी। इसी कड़ी में जेसीआई कोरबा सेंट्रल अपने मित्रों, परिवारजनों और सहकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से एक पत्र देकर आमंत्रित करेगा, जिसमें जेसीआई के बारे में विस्तृत जानकारी होगी। अंतिम दिवस 15 सितम्बर को ग्रेटेड एंड सेलिब्रेशन डे के साथ वीक का समापन होगा। यह ड्राइव आने वाले कल के लिए बेहतर नागरिक और सशक्त नेतृत्व तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। पूरे सप्ताह की सफलता का भव्य ग्रैंड सेलिब्रेशन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अवॉर्ड नाइट, सम्मान समारोह, संगीत, नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस हिंदू क्रिकेटर को छेड़ा तो खैर नहीं… परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान की पूर… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क