वरुण धवन ने खुद गिनवा दिए अपनी अपकमिंग फिल्मों के नाम, ‘बेबी जॉन’ के बाद इन 4… – भारत संपर्क

0
वरुण धवन ने खुद गिनवा दिए अपनी अपकमिंग फिल्मों के नाम, ‘बेबी जॉन’ के बाद इन 4… – भारत संपर्क
वरुण धवन ने खुद गिनवा दिए अपनी अपकमिंग फिल्मों के नाम, 'बेबी जॉन' के बाद इन 4 पिक्चर्स में दिखेंगे

वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में

वरुण धवन एक्शन अवतार में पर्दे पर छाने को तैयार हैं. 25 दिसंबर को उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ दिखने वाले हैं. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे कलीस ने डायरेक्ट किया है. ‘बेबी जॉन’ के बाद भी वरुण के पास पहले से 4 फिल्में कंफर्म हैं, जिनमें वो आने वाले समय में नजर आएंगे.

वरुण धवन ने खुद हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताया है. दरअसल, रणवीर अलाहाबादिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो इस बात को मानते हैं कि अब डार्कर फिल्में ज्यादा चलती हैं, लेकिन इसके बाद भी वो कॉमेडी फिल्में करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं कॉमेडी फिल्में इसलिए करता हूं, क्योंकि एक कलाकार के तौर पर मैं लोगों को हंसाना चाहता हूं. मैं लोगों को एंटरटेन करना चाहता हूं. और पहले दिन से ये मेरा मकसद था कि मुझे लोगों को हंसाना है.”

इसक बाद उन्होंने अपनी 4 अपकमिंग फिल्मों के नाम बताए. खास बात ये है कि 4 में से तीन फिल्में कॉमेडी जॉनर की हैं. चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

वरुण ने बताया कि बेबी जॉन के बाद वो ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ नाम की एक फिल्म करने वाले हैं. ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर दिखने वाली हैं. दोनों एक साथ पहले भी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘बवाल’ में नजर आ चुके है, जो कि प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी.

है जवानी तो इश्क होना है

उसके बाद वरुण ‘है जवानी तो इश्क होना है’ नाम की एक फिल्म में भी दिखने वाले हैं. इस फिल्म में भी कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. इस फिल्म को वरुण के पिता डेविड धवन ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

बॉर्डर 2

एक नाम उन्होंन ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ का भी लिया. उनकी ये फिल्म पहले से ही कंफर्म है. पहले पार्ट की तरह सनी देओल एक बार फिर से इस फिल्म का हिस्सा होने वाले हैं. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

नो एंट्री 2

इस लिस्ट में आखिरी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है. इस फिल्म का नाम भी पहले से कंफर्म है. हालांकि, वरुण ने खुद पहली बार इस फिल्म का जिक्र किया है. अनीस बज्मी इस पिक्चर को डायरेक्ट करने वाले हैं और बोनी कपूर प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट में सलमान खान, फरदीन खान और अनिल कपूर दिखे थे. लेकिन ‘नो एंट्री 2’ में इन तीनों की जगह वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ ने ले ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दुनिया की पहली AI मंत्री, करप्शन से निपटने के लिए इस देश की सरकार ने दी जिम्मेदारी – भारत संपर्क| लड़की के पीछे पड़ा सांप, 41 बार डसा, हर बार बच गई जान… गजब है कहानी – भारत संपर्क| बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों का चयन, 24 सितंबर को होंगे सम्मानित| Raigarh: महाराजा अग्रसेन के दान धर्म के मार्ग का अनुशरण कर रहा अग्र समाज :- जीवर्धन… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Grand Masti 12 Years: बॉलीवुड की इस फिल्म को भूलकर भी फैमिली के साथ ना देखें…… – भारत संपर्क