जो घर ऋतिक रोशन छोड़ रहे, उसी को किराये पर ले रहे वरुण धवन, पत्नी और नन्ही बेटी… – भारत संपर्क

0
जो घर ऋतिक रोशन छोड़ रहे, उसी को किराये पर ले रहे वरुण धवन, पत्नी और नन्ही बेटी… – भारत संपर्क
जो घर ऋतिक रोशन छोड़ रहे, उसी को किराये पर ले रहे वरुण धवन, पत्नी और नन्ही बेटी के साथ रहेंगे

वरुण धवन और नताशा दलाल

वरुण धवन हाल ही में पापा बने हैं. उनकी पत्नी नताशा दलाल ने बेटी को जन्म दिया है. अब घर में नन्ही परी के आते ही वरुण धवन अपना घर ही बदलने वाले हैं. फिलहाल वरुण अपनी पत्नी नताशा के साथ जुहू के उस अपार्टमेंट में रह रहे हैं, जिसे उन्होंने साल 2017 में खरीदा था. मगर वरुण वहां बहुत दिनों तक नहीं रहेंगे. वरुण अब समंदर किनारे रहने जा रहे हैं. जिस अपार्टमेंट में फिलहाल ऋतिक रोशन रह रहे हैं, अब उसे वरुण धवन किराये पर लेने वाले हैं.

एचटी सिटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि वरुण और नताशा जिस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं वो उनके ही मोहल्ले में है. ऋतिक जल्द ही ये अपार्टमेंट खाली करके इसी इलाके में दूसरे अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं. ऋतिक रोशन इस सी-फेसिंग अपार्टमेंट का हर महीने 8.5 लाख रुपये किराया दे रहे थे.

ये भी पढ़ें

सोर्स के हवाले से बताया गया है कि वरुण और नताशा अपनी बेटी के साथ इस घर में शिफ्ट होने वाले हैं. खास बात ये है कि इस अपार्टमेंट में अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला के भी अपार्टमेंट हैं. यानी वरुण अब इन दोनों को पड़ोसी बन जाएंगे.

पिछले हफ्ते हुई बेटी

वरुण धवन और नताशा दलाल पिछले हफ्ते ही पैरेंट्स बने हैं. पिता बनने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हमारी बेबी गर्ल आ गई है. मां और बेबी के लिए दुआ करने के लिए आप सभी का शुक्रिया.” वरुण और नताशा ने 24 जनवरी 2021 शादी की थी. दोनों बचपने के दोस्त हैं और शादी से पहले लंबे वक्त तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फिल्म बवाल में जान्हवी कपूर के साथ नज़र आए थे. फिलहाल वो एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन में बिज़ी हैं. फिल्म का पोस्टर आ चुका हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…| 915 करोड़ छापे फिर भी पछतावा… ब्लॉकबस्टर फिल्म थी एनिमल, फिर संदीप रेड्डी… – भारत संपर्क| फेसबुक पर विदेशी लड़की से की फ्रेंडशिप, फिर गंवा बैठा 10 लाख रुपये… जानें… – भारत संपर्क| राबड़ी उपाध्यक्ष, जगदानंद का प्रमोशन, शिवानंद तिवारी की छुट्टी… RJD चीफ…| रायगढ़ में खाद गोदाम में चोरी, किसान परेशान, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …