वरुण धवन की Baby John में हो गई भारी मिस्टेक! जनता ने पकड़ लिया, तो सलमान खान भी… – भारत संपर्क
क्या गलती हो गई?
इस वक्त सिनेमाघरों में सिर्फ एक ही नाम की गूंज है, वो है- पुष्पा. फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पर साल खत्म होते होते एक और बड़ी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. हाल ही में वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का धांसू ट्रेलर आया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. 3 मिनट 06 सेकंड के ट्रेलर को देखकर एटली की झलक दिखती है और साउथ वाला टच मजा बांधने को काफी है. पर एक गलती मेकर्स से हो गई है, जो जनता ने पकड़ ली, तो मामला खराब हो सकता है.
‘पुष्पा 2’ वालों ने जब ट्रेलर रिलीज किया था, तब फिल्म के बेहद छोटे-छोटे चंक ट्रेलर में डाले गए थे. ताकी फिल्म की कहानी कहीं से भी पता न चल सके, पर क्योंकि ‘बेबी जॉन’ एक रीमेक है, तो कहानी छिपाने का कोई मतलब नहीं बनता. पर ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि सारा एक्शन, ड्रामा और ट्विस्ट एंड टर्न्स, जो फिल्म में होने वाले हैं, पहले ही दिखा दिए गए हो. कुछ भी बाद के लिए छोड़ा ही नहीं.
किस गलती की बात हो रही है?
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ एटली की 8 साल पुरानी फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है. वो फिल्म साल 2016 में आई थी, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. साउथ फिल्म में थलपति विजय ने काम किया था. अब उस फिल्म के हिंदी रीमेक में वरुण धवन को लिया गया है. फिल्म में वरुण धवन और उनकी बेटी की कहानी के अलावा कुछ लड़कियों की कहानी दिखाई जा रही है. जिन्हें बचाने के लिए वरुण धवन एक लड़ाई लड़ते दिख रहे हैं. फिर विलन बने जैकी श्रॉफ आते हैं और ‘बेबी जॉन’ के परिवार पर हमला बोलते हैं.
ये भी पढ़ें
फिल्म में जितने एंगल हैं, जिन मुश्किलों से वरुण धवन गुजरेंगे, वो सब ट्रेलर में ही दिखा दिया गया है. एक तरफ लव लाइफ, उस पर पुलिस की ड्यूटी, फिर बेटी और वो लड़कियां, जिनके लिए जैकी श्रॉफ से टक्कर होगी. क्या जरूरी है कि अगर किसी फिल्म का रीमेक बन रहा है, तो सबकुछ ट्रेलर में ही रिवील कर दिया जाए? अब अगर फिल्म को कोई बचा सकता है, तो सिर्फ स्क्रीनप्ले. देखना होगा कि मेकर्स ने कितना बेहतरीन स्क्रीनप्ले लिखा है. क्योंकि कहानी पहले ही सबको पता है, तो किस ट्विस्ट के साथ मेकर्स इस बार आए हैं, यह ही देखना दिलचस्प होगा. यूं तो ट्रेलर में इतना बढ़िया एक्शन है कि किसी की भी नजर इस तरफ नहीं गई होगी कि सबकुछ मेकर्स ने ट्रेलर में ही रिवील कर दिया है. जो छिपा सकते थे, वो भी बता दिया. यही सबके बड़ी गलती है.
सलमान खान का फिल्म में कैमियो
वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान का कैमियो है. ट्रेलर में उनका एक फ्रेम नजर आया है, पर यह पूरे ट्रेलर पर भारी था. सलमान खान का फिल्म में 5 मिनट का कैमियो होने की बात कही जा रही है, ऐसे में उनका एक-एक सीन खुद एटली ने डिजाइन किया है. पर इस फिल्म से सलमान खान को फायदा और नुकसान दोनों हो सकते हैं. अगर फिल्म हिट हो गई तो बढ़िया, वरना खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा.