अनदेखी: नो पार्किंग में ही लगा दिए जा रहे वाहन, ट्रैफिक…- भारत संपर्क

0

अनदेखी: नो पार्किंग में ही लगा दिए जा रहे वाहन, ट्रैफिक पुलिस कर रही नजरंदाज, ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ रहे ऑटो रिक्शा चालक, बीच सडक़ पर रोककर भर रहे सवारी

कोरबा। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। खासकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से सडक़ों पर अव्यवस्था बढ़ रही है। ये वाहन चालक बिना किसी नियम-कानून की परवाह किए जहां-तहां गाडिय़ां रोक देते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। प्रमुख चौराहों, बाजारों, अस्पतालों और स्कूल-कॉलेजों के आसपास अव्यवस्था की समस्या आम हो गई है।शहरवासियों को इस अव्यवस्थित ट्रैफिक से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में शहर की ट्रैफिक की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहर में यातायात नियमों को तोडऩे वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई भी धीमी हो गई है। पहले जहां नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई होती थी, वहीं अब पुलिस की सक्रियता कम नजर आ रही है। ट्रैफिक पुलिस के जवान शहर के मुख्य चौराहों पर दिखते हैं। इसके बाद भी बीच सडक़ पर वाहन खड़े करने वाले ऑटो-ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। यही कारण है कि ऑटो और ई-रिक्शा चालक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। शहर के कई इलाकों में नो-पार्किंग जोन में भी वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। शहर में ऑटो और ई-रिक्शा चालक सवारी भरने के लिए सडक़ के बीचों-बीच वाहन रोक देते हैं। इससे न केवल जाम की स्थिति बन रही , बल्कि हादसों की आशंका भी बनी रहती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन किया तो कर देंगे डिपोर्ट… डोनाल्ड ट्रंप की छात्रों…| पाकिस्तान जाएंगे BCCI के बड़े अधिकारी, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले अचा… – भारत संपर्क| कोई और तो नहीं चला रहा आपका WhatsApp? चुटकियों में ऐसे करें चेक – भारत संपर्क| सलमान खान से भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर! इस फिल्म के लिए मिली इतनी… – भारत संपर्क| बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को मिलेगी तीव्र गति – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …