शहर में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर रहे गाडियां- भारत संपर्क
शहर में बेतरतीब ढंग से खड़ी कर रहे गाडियां
कोरबा। दिनों दिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। दूसरी ओर सडक़े अब भी पहले की तरह है। जिससे शहर की पार्किंग की व्यवस्था बेहाल हो गई है। लापरवाह चालक बीच सडक़ पर जहां-तहां बेतरतीब ढंग से गाड़ी खड़ी कर रहे हैं। सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।बेतरतीब पार्किंग की समस्या से सबसे अधिक पावर हाउस रोड, ओवरब्रिज के नीचे, सर्वमंगला रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, घंटाघर से सुभाष चौक सहित अन्य मार्ग पर रहती है। सडक़ पर जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। अन्य वाहन चालकों को जाम से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। आए दिन लोग हादसे के भी शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई दुकानदारों ने कॉम्पलेक्स में दुकान के सामने लोगों की आवाजाही की सुविधा के लिए बनाए गए पाथ-वे पर भी कब्जा कर दुकान आगे तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा सडक़ पर ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक सामानों की प्रदर्शनी सडक़ पर लगाई जा रही है। जिससे सडक़ में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। कभी भी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है।