IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क

केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर. (फोटो क्रेडिट-PTI)
गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 39वें मैच में 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत काफी खराब रही. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नरेन पावर प्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए. 43 रन पर केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने मैदान पर कदम रखा. वह अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच उन्होंने टेस्ट की पारी खेली. वह इतना धीमे खेले कि केकेआर जीत से दूर होता गया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिलता है.
19 गेंदों में खेली 14 रनों की धीमी पारी
केकेआर के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. इस दौरान वह एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए. जिस समय वेंकटेश ने क्रीज पर कदम रखा था उस समय टीम का स्कोर 5.3 ओवर में 2 विकेट पर 43 रन था. और जब वह वापस पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 11.3 ओवर में 84 रन था. यानि जब वह आउट हुए उससे पहले वह कप्तान अंजिक्य रहाणे के साथ मिलकर 36 गेंदों में केवल 40 रनों की साझेदारी की. इस तरह केकेआर पर रनों का दबाव बढ़ता चला गया. आमतौर पर वेंकटेश अय्यर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन GT के खिलाफ वह रनों के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में फिर से खरीदा था.
इस सीजन में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
इस सीजन में वेंकटेश अय्यर ने 8 मैचों की 6 पारियों में 22.50 की औसत से केवल 135 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 60 रन बनाए थे. पिछले सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे. जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था. इस सीजन में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल रहे हैं. जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चिंता का विषय है. आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 गेंदों में 5 चौके और 9 छक्के की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी. यह उनका आईपीएल में पहला शतक था.
ये भी पढ़ें