शतक के बाद मिली इतनी बड़ी सजा, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर | cheteshw… – भारत संपर्क

0
शतक के बाद मिली इतनी बड़ी सजा, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर | cheteshw… – भारत संपर्क

पुजारा के साथ ये क्या हो गया? (PC-AFP)
चेतेश्वर पुजारा पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी बार वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नजर आए थे और उसके बाद से ये खिलाड़ी इंग्लैंड में अपना दम दिखा रहा था. इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा ने ससेक्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. लेकिन अब इसी टीम ने पुजारा को बाहर कर दिया है. खबर है कि ये टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अगले साल की काउंटी चैंपियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि इंग्लैंड के क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डैनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने के लिए उन्हें बाहर कर दिया है.
ससेक्स का बड़ा फैसला
पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स की तरफ से खेले थे. उन्होंने ह्यूज की वापसी से पहले पहले सात चैंपियनशिप मैच खेले. बड़ी बात ये है कि ससेक्स के लिए खेले आखिरी मैच में पुजारा ने शानदार सेंचुरी भी जड़ी. उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली. इससे पहले डर्बीशर के खिलाफ उन्होंने 113 रन बनाए. लेकिन इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ससेक्स ने पुजार का करार खत्म कर दिया.
पुजारा पर ह्यूज को तरजीह
ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा,’चेतेश्वर पुजारा से करार खत्म करना आसान काम नहीं था लेकिन डैनियल ह्यूज हमारी जरूरत के मुताबिक टीम में फिट बैठे हैं और हमें खुशी है कि वो अगले पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ ह्यूज ने इस साल के ब्लास्ट के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में 43.07 की औसत से 560 रन बनाए जिसमें पांच हाफसेंचुरी शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 96 रन रहा. ह्यूज मौजूदा सीजन में काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे पांच मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
चेतेश्वर पुजारा अब क्या करेंगे?
चेतेश्वर पुजारा को 5 सितंबर से शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी में भी जगह नहीं दी गई है. अब ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में नजर आ सकता है. जाहिर तौर पर पुजारा का करियर अब ढलान पर है, अब देखना ये है कि पुजारा की भविष्य की रणनीति क्या होती है? चेतेश्वर पुजारा भारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शूमार हैं. वो प्रोफेशनल क्रिकेट में अबतक 82 शतक लगा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

24 वी राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न देवेंद्र ने…- भारत संपर्क| ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की गरिमा के अनुरूप कार्यक्रमों का हो सफल आयोजन- मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रायगढ़ की बेटी दीक्षा घोष ने माता रानी के रौद्र रूप और नारी शक्ति को भरतनाट्यम नृत्य… – भारत संपर्क न्यूज़ …| दावा आपत्ति निराकरण एवं अंतरिम वरीयता सूची जारी- भारत संपर्क| Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पी… – भारत संपर्क