दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से लिया यू-टर्न, मगर कोच ने टीम में जगह देने से क… – भारत संपर्क

डेन वैन नीकर्क को मैदान में वापसी में वक्त लगेगा.Image Credit source: Getty Images
विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और हेनरिख क्लासन-निकोलस पूरन जैसे कई खिलाड़ियों ने 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी एक फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया. मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस साल यू-टर्न लेकर फिर वापसी का ऐलान कर दिया. जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने हाल ही में इस तरह वापसी की. इसी तरह साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डेन वैन नीकर्क ने भी हाल ही में रिटायरमेंट वापस ले लिया. मगर उनके इस फैसले के साथ ही टीम के कोच ने साफ कर दिया कि वर्ल्ड कप की टीम में नीकर्क को जगह नहीं मिलेगी.
नीकर्क पर क्या बोले कोच?
साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक और लंबे समय तक कप्तान रहीं नीकर्क ने 2023 में संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि 2 साल के बाद उन्होंने हाल ही में इस फैसले को बदलकर वापसी की घोषणा भी कर दी. इतना ही नहीं, उन्हें हाल ही में महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए होने वाले टीम के ट्रेनिंग कैंप में भी चुना गया. इस कैंप में 20 खिलाड़ियों को शामिल किया गया, जिसमें नीकर्क को भी जगह मिली लेकिन कोच ने ये भी बता दिया कि उन्हें वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं चुना जाएगा.
ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अफ्रीकी टीम के कोच मंडला मशीमबी ने कहा है कि नीकर्क जब सभी पैमानों पर खरी उतर जाएंगी, तब ही उन्हें भविष्य की सीरीज में शामिल किया जाएगा. कोच ने नीकर्क को कैंप में शामिल करने के सवाल पर कहा, “वो एक बड़े और विस्तृत खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्हें हम अपने माहौल में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं. वो निश्चित रूप से इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं. वो नहीं जाएंगी.”
वर्ल्ड कप के बाद मिल सकता है मौका
भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी लेकिन नीकर्क उसका हिस्सा नहीं होंगी. हालांकि कोच ने ये जरूर कहा कि टूर्नामेंट के बाद होने वाली सीरीज में उन्हें चांस मिल सकता है. उन्होंने कहा, “हम उन्हें (ग्रुप में) लेकर आना चाहते थे और माहौल से रूबरू करवाना चाहते थे ताकि वो समझ सकें कि क्या अपेक्षाएं हैं. उम्मीद है कि वो इसे जारी रख सकें और समझ सकें कि कैसे वो आगे बढ़ना चाहती हैं. फिर जब उन्हें सेलेक्ट किया जाएगा तो वो आकर अपना कमाल दिखा सकें.”
4 साल से नहीं खेला इंटरनेशनल क्रिकेट
32 साल की ऑलराउंडर नीकर्क ने सितंबर 2021 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. इसके बाद वो टखने की चोट से जूझती रहीं और इसके चलते 2022 के वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले सकीं. उस वक्त तक वो टीम की कप्तान ही थीं. फिर जब 2023 में वो फिट हुईं और टी20 वर्ल्ड कप से वापसी करने के करीब थीं, तब वो फिटनेस के सख्त पैमानों पर खरी नहीं उतर सकीं थी. इसके चलते उन्हें नहीं चुना गया था और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था.