Vi 26 Plan: Airtel को टक्कर देने के लिए Vodafone Idea ने बनाया ये प्लान! चेक… – भारत संपर्क

0
Vi 26 Plan: Airtel को टक्कर देने के लिए Vodafone Idea ने बनाया ये प्लान! चेक… – भारत संपर्क
Vi 26 Plan: Airtel को टक्कर देने के लिए Vodafone Idea ने बनाया ये प्लान! चेक करें बेनिफिट्स

Vi Vs Airtel Plan: 26 रुपये में किस कंपनी का प्लान है बेस्ट?

Vodafone Idea ने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. वीआई का ये नया प्लान एक डेटा वाउचर है जिसकी कीमत 26 रुपये है. कुछ दिनों पहले Airtel ने भी यूजर्स के लिए 26 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है, अब इससे साफ है कि Vi 26 Plan के साथ कंपनी एयरटेल को टक्कर देने की तैयारी में है.

आइए जानते हैं कि वोडाफोन आइडिया का ये नया प्लान आप लोगों को 26 रुपये में कितने जीबी डेटा ऑफर करेगा? साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि इस प्लान के साथ कितने दिनों की वैलिडिटी मिलेगी?

Vi 26 Plan Details

26 रुपये वाले इस वोडाफोन आइडिया प्लान में 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये प्लान एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ नहीं आता है.

ये भी पढ़ें

Vi 26 Plan Validity

26 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है. अगर आपको थोड़ा कम डेटा चाहिए तो आप वीआई का 22 रुपये वाला डेटा प्लान चेक कर सकते हैं. ये प्लान 1 जीबी डेटा का फायदा देता है.

अगर 1 जीबी और 1.5 जीबी से भी ज्यादा डेटा और वैलिडिटी चाहते हैं तो कंपनी के पास 33 रुपये वाला डेटा प्लान भी है. 33 रुपये वाला ये डेटा वाउचर आप लोगों को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा के साथ मिल जाएगा और ये प्लान एक के बजाय दो दिनों की वैलिडिटी देता है.

Airtel 26 Plan Details

वोडाफोन आइडिया की तरह एयरटेल कंपनी का 26 रुपये वाला ये प्लान भी 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान के साथ एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है. एयरटेल के पास भी 22 रुपये और 33 रुपये वाले प्लान्स हैं. 22 रुपये में 1 जीबी डेटा और 1 दिन की वैलिडिटी मिलती है लेकिन 33 रुपये वाला प्लान वीआई प्लान से थोड़ा अलग है.

Vi 26 Plan Details

(फोटो क्रेडिट- Airtel/VI)

वीआई कंपनी का 33 रुपये वाला प्लान आपको दो दिनों की वैलिडिटी देता है लेकिन एयरटेल का 33 रुपये वाला प्लान 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. डेटा दोनों ही प्लान्स में एक बराबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश में सबसे कम बेरोज़गारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ ने पाया स्थान, उत्तर प्रदेश को पीछे… – भारत संपर्क न्यूज़ …| सरकारी नौकरी को मारी ठोकर, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, पिछले 10 साल में… – भारत संपर्क| MP: ड्राइवर ने 2 पहिए पर चलाया ई-रिक्शा और ऑटो, देखें खतरनाक स्टंटबाजी का य… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur:- आसमानी आफत से उफान में आए नदी नाले,बादलखोल अभ्यारण्य के…- भारत संपर्क| KKR का बड़ा दांव, CSK के इस दिग्गज को अपनी टीम में किया शामिल, धोनी का है स… – भारत संपर्क