Vi 5G धमाका 23 शहरों में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, जानें पूरा प्लान – भारत संपर्क

0
Vi 5G धमाका 23 शहरों में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, जानें पूरा प्लान – भारत संपर्क
Vi 5G धमाका 23 शहरों में मिलेगा हाईस्पीड इंटरनेट, जानें पूरा प्लान

वोडाफोन आइडिया

भारत में फास्ट इंटरनेट की डिमांड लगातार बढ़ रही है और इसी रेस में अब Vi भी पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. कंपनी ने घोषणा की है कि वो जल्द ही देश के 23 और शहरों में अपनी 5G सर्विसेस शुरू करने जा रही है. इससे लाखों यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा और Vi, जियो और एयरटेल को सीधी टक्कर दे सकेगा.

किन-किन शहरों में पहुंचेगा Vi 5G?

Vi ने जिन 23 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है उसमें अहमदाबाद, आगरा, औरंगाबाद, कोझिकोड, कोचीन, देहरादून, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मलप्पुरम, मेरठ, नागपुर, नासिक, पुणे, राजकोट, सोनीपत, सूरत, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम, वडोदरा और विजाग शामिल हैं.

इन शहरों में पहले से 5G स्पेक्ट्रम अलोकेटेड किया गया है और Vi अब जल्द ही इनका इस्तेमाल करते हुए अपने नेटवर्क को शुरू करने की तैयारी कर रही है.

5G नेटवर्क के फायदे

फास्ट इंटरनेट स्पीड HD वीडियो, गेमिंग और बड़ी फाइलें अब कुछ ही सेकंड में डाउनलोड होंगी. Vi ने अपने नेटवर्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी यूज किया है, जिससे नेटवर्क की क्वालिटी अपने आप बेहतर होगी और बिजली की भी बचत होगी. 5G से स्मार्ट ट्रैफिक, IoT डिवाइसेज और डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा मिलेगा.

अनलिमिटेड डेटा प्लान्स भी होंगे सस्ते

Vi ने शुरुआत में ही यूजर्स को लुभाने के लिए 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा की पेशकश की है. जियो और एयरटेल की तुलना में Vi के 5G प्लान अभी सस्ते बताए जा रहे हैं.

क्या लोग पसंद कर रहे हैं Vi 5G?

कंपनी का दावा है कि जहां-जहां Vi 5G नेटवर्क शुरू किया गया है, वहां 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और यूजर्स को इसकी स्पीड और स्टेबिलिटी पसंद आ रही है.

कुछ यूजर्स छोड़ रहे साथ

Vi ने 5G की घोषणा कर दी है, लेकिन यूजर्स अभी भी उससे दूर होते नजर आ रहे हैं. TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 में 2.74 लाख से ज्यादा यूजर्स ने Vi का नेटवर्क छोड़ा. अब कंपनी का कुल यूजर बेस 20.44 करोड़ पर आ गया है.
सरकारी कंपनी BSNL की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. अगर जियो और एयरटेल को देखें तो इन दोनों कंपनियों को लगातार फायदा मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता! इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, ईरान का हाथ या कोई और… – भारत संपर्क| साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन…- भारत संपर्क| ईशान किशन-तिलक वर्मा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, फिर भी टूट गया दिल – भारत संपर्क| Viral Video: नन्हे हाथी को मेंढक ने बुरी तरह डराया, देखने लायक है जानवर का रिएक्शन| विधायकों की करतूतों पर कानून का शिकंजा — एक पर FIR, दूसरे की…- भारत संपर्क