Vi 719 Plan: 72 दिनों की वैलिडिटी और हर रोज मिलेगा डेटा, लॉन्च हुआ ये सस्ता… – भारत संपर्क

0
Vi 719 Plan: 72 दिनों की वैलिडिटी और हर रोज मिलेगा डेटा, लॉन्च हुआ ये सस्ता… – भारत संपर्क
Vi 719 Plan: 72 दिनों की वैलिडिटी और हर रोज मिलेगा डेटा, लॉन्च हुआ ये सस्ता रिचार्ज प्लान

Vodafone Idea Recharge Plan: जानिए बेनिफिट्सImage Credit source: Freepik

Vodafone Idea उर्फ Vi ने एक बार फिर प्रीपेड यूजर्स के लिए 719 रुपये वाला प्लान को लॉन्च कर दिया है. टैरिफ हाइक होने से पहले भी कंपनी के पास 719 रुपये वाला प्लान था लेकिन प्लान्स महंगे होने के बाद इस प्लान की कीमत 859 रुपये होगी. लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर यूजर्स के लिए 719 रुपये वाला प्लान लॉन्च कर दिया है.

Vi 719 Plan Details

719 रुपये वाले इस प्लान के साथ आप लोगों को हर रोज 1 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS का फायदा मिलेगा. याद दिला दें कि टैरिफ प्लान्स महंगे होने से पहले 719 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते थे. लेकिन अब इसी प्लान के लिए 859 रुपये खर्च करने होंगे. यही नहीं, इस प्लान के साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी मिलते थे.

क्या आया अंतर?

ये भी पढ़ें

719 रुपये वाले प्लान में अंतर ये आया कि अब इस कीमत में ये प्लान वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर नहीं करेगा. बेनिफिट्स के लिहाज से देखा जाए तो 859 रुपये वाले प्लान को लेना फायदेमंद है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस प्लान में 12 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और वीआई हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स मिलते हैं.

Jio 719 Plan Details

रिलायंस जियो के पास भी 719 रुपये वाला प्लान है, इस प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं. 70 दिनों की वैलिडिटी वाले इस जियो प्लान के साथ जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस मिलता है. इस प्लान के साथ 70 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलता है.

Vi vs Jio: दोनों में कितना अंतर?

वोडाफोन आइडिया का 719 रुपये वाला रिचार्ज प्लान रिलायंस जियो की तुलना में कम डेटा ऑफर करता है लेकिन वैलिडिटी के मामले में वीआई कंपनी का प्लान रिलायंस जियो के 719 रुपये वाले प्लान से आगे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क| क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव,…- भारत संपर्क