लिंक भेज कर महिला से 1.10 लाख रुपए की ठगी करने वाला शातिर…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
सिटी कोतवाली पुलिस ने ऑनलाइन ठग को गिरफ्तार किया है। मूलतः कोरबा निवासी महिला जूना बिलासपुर में रहती है। 28 फरवरी को उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था जिसमें गूगल कैप में रिव्यू पॉइंट डालने के नाम पर उन्हें फिशिंग में फसाया गया। इस लिंक को खोलते ही अलग-अलग किस्तों में उनके अलग-अलग बैंक खातों से 1 लाख10,000 रुपए ट्रांजैक्शन हो गए, जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अलग-अलग बैंकों से जानकारी हासिल की। पता चला कि कर्नाटक बैंक लिंक रोड बिलासपुर से 18 अक्टूबर को ₹50,000 का ट्रांजैक्शन हुआ था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन इसकी जानकारी होने पर आरोपी फरार हो गया था। अब पुलिस ने टिकरापारा मन्नू चौक में दबिश देकर साइबर ठग प्रकाश सोनटके को गिरफ्तार किया है।
Post Views: 7