शातिर मोटरसाइकिल चोर पकड़ाया, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद- भारत संपर्क

एकता कॉलोनी सरकंडा निवासी शंकर खरे की बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल चोरी हो गई , लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी चोरी गई मोटरसाइकिल मिल भी गई। 26 मई की रात वह अपने घर के पास मोटरसाइकिल पार्क कर सो गया। सुबह उठकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। जिसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में की गई थी। इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एकता कॉलोनी में रहने वाले शनी साहू नाम के युवक के घर में एक मोटरसाइकिल मौजूद है जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक ढूंढ रहा है। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा तो उसके पास से चोरी गई बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल बरामद हो गयी, जिसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी शनि साहू को गिरफ्तार कर उसके पास से मोटरसाइकिल बरामद कर ली गयी है , जिसकी कीमत करीब ₹50000 है। शंकर खरे की किस्मत अच्छी थी कि उसे उसकी मोटरसाइकिल मिल गई नहीं तो मोटरसाइकिल चोरी के अधिकांश मामलों में ना तो चोरों का सुराग मिलता है और ना ही चोरी हुई मोटरसाइकिल का, क्योंकि चोर मोटरसाइकिल काट कर कबाड़ में खपा देते हैं।
error: Content is protected !!