लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर महिला पकड़ी गई — भारत संपर्क

आसान लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले ग्रामीण और महिलाओं को ठगी का शिकार बनाने वाली शातिर आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कई पीड़ितों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिनमें से एक देवरी खुर्द तोरवा निवासी लता यादव ने पुलिस को बताया था कि पर्चे के माध्यम से आसान लोन मिलने की जानकारी उसे हुई थी। इसके बाद उन्होंने बजरंग कंपलेक्स तेलीपारा बिलासपुर स्थित फाइनेंस कंपनी वी राइज से संपर्क किया, जहां फरहत सिंह ने उन्हें 5 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही लेकिन लता यादव से 22,300 ले लिए गए और लोन नहीं दिया गया। इसी तरह नरेंद्र गेंदले, कालेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, संगीता भोई और अन्य लोगों से भी उनके दस्तावेज लेकर उनके नाम पर कीमती सामान फाइनेंस कर लिए गए और उन्हें आधी अधूरी रकम दी गई। इस तरह से फरहत सिंह ने अपनी कंपनी के माध्यम से डेढ़ लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी। अलग-अलग शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विनायक होम्स तार बाहर निवासी आरोपी फरहत सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से बरामद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं जिससे और भी मामलों के खुलासे हो सकते हैं।
Post Views: 6