Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ…

0
Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ…
Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ ऐसा; फिर...

सांकेतिक तस्वीर (AI Image)

बिहार के कटिहार जिले के गंगा नदी में एकबार फिर बड़ी नाव दुर्घटना हुई है. छोटे से नाव से सब्जी लेकर जा रहे 35 किसान नाव पलटने से गंगा नदी में डूब गए. यह गनीमत रही कि पास में ही कुछ मछुआरे मछली मार रहे थे जिसने सभी को बचा लिया. घटना अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा में घटी है. हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नदी में किसान डूब हुए हैं. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

बताया जाता हैं कि गंगा के दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर परवल की खेती होती है. किसान परवल तोड़कर उसे नाव के सहारे गंगा नदी मार्ग से मनिहारी ले जा रहे थे. वहीं, सोमवार को चल रही तेज हवा के झोंके में नाव पलट गई. नाव पलटने के बाद सभी किसान परवल की टोकरी के सहारे आपने आप को डूबने से बचाया और हल्ला करना शुरू किया. आवाज सुनकर मछली मार रहे 4 युवक अपने नाव के सहारे एक-एक कर सभी 35 किसान को बचा लिया.

4 युवकों ने बचाई 35 की जान

बताया जाता है कि नाव पर वजन से अधिक 30 क्विंटल परवल लोड था, तेज हवा से नदी में लहर उठ रही थी, जिस वजह से नाव पलट गई.घटना को लेकर मेघु टोला गांव के युवक कुंदन, लालू, दशरथ और गोविंद ने बताया कि वे लोग गंगा नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल डाल रहे थे, तभी उनके आंखों के सामने आ रही नाव पलट गई. वे लोग हल्ला करते हुए दूसरे नाविक को भी घटना की जगह आने को कहा, जिसके बाद उनलोगों ने 12- 13 लोगो को अपने नाव पर पानी से निकालकर बैठा लिया.

पहले भी हो चुका हादसा, 9 की हुई थी मौत

दूसरी नाव आने पर अन्य लोगों को लेकर नदी से निकाला गया।. कुछ किसानों के सब्जी से भरी टोकरी पानी मे तैर रहा था, उसे भी निकाला गया. फिलहाल, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नाव परिचालन को लेकर सुरक्षा निर्देशों की समीक्षा की जा रही है. बीते दिनों इसी अमदाबाद के मेघु टोला गंगा नदी में सकरी जाने के क्रम में जनवरी में नाव दुर्घटना हुई थी, जिसमें 17 लोग डूब गए थे. इनमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए क्षमता से अधिक नौका प्रचालन करने वालो पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही थी, फिर भी क्षमता से अधिक नाव का परिचालन बे-रोक टोक जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: 43 की उम्र में भी लंबे-लंबे छक्के कैसे मारते हैं एमएस धोनी? खुल ग… – भारत संपर्क| 2000 करोड़ लोडिंग…रश्मिका के बॉयफ्रेंड की ‘किंगडम’ का टीजर आया, फैंस के होश… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से करवाया पति को किडनैप, पुलिस को करती रही गुमराह, खेत में मिली ल… – भारत संपर्क| Video-तेज हवा से नदी में पलटी नाव, 35 किसान डूबे, चार मछुआरों ने किया कुछ…| Mukesh Ambani बेच रहे 699 रुपए में ये धांसू फोन, UPI पेमेंट भी करेगा सपोर्ट – भारत संपर्क