VIDEO: आशीष नेहरा ने टीम बस में कराई तेल मालिश, IPL में ये नवाबी देख हार्दि… – भारत संपर्क

0
VIDEO: आशीष नेहरा ने टीम बस में कराई तेल मालिश, IPL में ये नवाबी देख हार्दि… – भारत संपर्क

आशीष नेहरा हैं GT के कोच (Photo: PTI)
IPL 2025 अब अपने बीच सफर में हैं. ऐसे में लगातार मैच और उसके लिए की लंबी यात्रा से थकान का होना लाजमी है. गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने अपनी उसी थकान को दूर करने के लिए आईपीएल 2025 के बीच चंपी यानी तेल मालिश कराई. आशीष नेहरा ने तेल मालिश कराने का वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. IPL 2025 के बीच आशीष नेहरा की नवाबी को देख हर कोई दंग है. तेल मालिश का वीडियो इतना मजेदार है कि हार्दिक पंड्या और युवराज सिंह से तो उस पर रिएक्ट किए बगैर रहा नहीं गया.
आशीष नेहरा की नवाबी, टीम बस में कराई तेल मालिश
आशीष नेहरा की नवाबी गुजरात टाइटंस के टीम बस में देखने को मिली है. बस की पिछली सीट पर बैठकर उन्होंने जिस तरह से अपने सिर की तेल मालिश कराई है, वो यकीनन थकान मिटाने वाला है. हालांकि ऐसा करते हुए भी आशीष नेहरा ने अपने खिलाड़ियों के निर्देश देना जारी रखा. वीडियो को पोस्ट करते हुए आशीष नेहरा ने इसके बैकग्राउंड में तेल मालिश वाला गाना भी लगाया है. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- जब आप ज्यादा ट्रेवल कर लेते हैं तो!

हार्दिक पंड्या और युवराज सिंह ने किया रिएक्ट
आशीष नेहरा के इस वीडियो को हर किसी ने देखा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने भी इमोजी के जरिए रिएक्ट किया. करेंगे भी कैसे नहीं, नेहरा जी उनके भी तो कोच रहे हैं. 2022 का IPL हार्दिक पंड्या और आशीष नेहरा की जोड़ी ने ही तो गुजरात टाइटंस के लिए जीता था. हार्दिक पंड्या की ही तरह आशीष नेहरा के पक्के दोस्त युवराज सिंह ने भी इमोजी के जरिए अपनी भावनाओं का इजहार किया.

कोच आशीष नेहरा की टीम आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर सरपट दौड़ रही है. इस टीम ने अभी तक खेले 8 मैचों में 6 जीते हैं और ये पॉइंट्स टेबल में टॉप की पोजिशन पर है. इतना ही नहीं, इस टीम के खिलाड़ी भी परफॉर्मेन्स के मामले में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में आगे चल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सॉकेट में छोड़ दिया फोन का अडेप्टर? 1 गलती कर देगी पूरा घर ‘स्वाहा’ – भारत संपर्क| BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा नहीं होगी रद्द, सुप्रीम…| राज्यपाल डेका से मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने की भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: आशीष नेहरा ने टीम बस में कराई तेल मालिश, IPL में ये नवाबी देख हार्दि… – भारत संपर्क| Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क