Video: चांटे, मुक्के…मुंबई इंडियंस की हार के बाद बड़ा बवाल हो गया | gt vs… – भारत संपर्क

0
Video: चांटे, मुक्के…मुंबई इंडियंस की हार के बाद बड़ा बवाल हो गया | gt vs… – भारत संपर्क

मुंबई और गुजरात के मैच में बवाल (फोटो-पीटीआई)

आईपीएल 2024 का पांचवां मैच किसी जंग से कम नहीं था. इस मुकाबले में टक्कर हुई गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की और मैच में वो सबकुछ देखने को मिला जो आमतौर पर देखने को मिलता नहीं है. इस मुकाबले में छक्के-चौके लगने और विकेट उड़ने के अलावा जबरदस्त आक्रामकता देखने को भी मिली. यहां तक कि फैंस भी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को घूंसे और चांटे मार दिए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला गुजरात टाइटंस ने 6 रनों से जीता और उसकी इस जीत के दौरान स्टैंड्स पर बैठे फैंस आपस में ही भिड़ गए.
गुजरात-मुंबई के मैच में बवाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब मुंबई और गुजरात की टीमें जीत के लिए जद्दोजहद कर रही थीं तो उस दौरान ही फैंस आपस में भिड़ गए. अहमदाबाद के इस स्टेडियम से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ फैंस एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इसमें फैंस एक-दूसरे को मुक्के और चांटे लगा रहे हैं. ये लड़ाई क्यों हुई इसकी तो कोई वजह सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा होना सच में दुर्भाग्यपूर्ण है.

@gharkekalesh pic.twitter.com/S91TBVDClm
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) March 25, 2024

हार्दिक की हूटिंग
इस मुकाबले में सिर्फ यही विवाद नहीं हुआ. मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर हूटिंग हुई. ये खिलाड़ी पिछले दो सीजन तक गुजरात टाइटंस का कप्तान था लेकिन आईपीएल 2024 से पहले वो ये टीम छोड़कर मुंबई इंडियंस में चले गए और उन्हें वहां का कप्तान भी बना दिया गया. ये बात शायद गुजरात के फैंस को पसंद नहीं आई और यही वजह है कि टॉस के अलावा पूरे मैच में पंड्या की हूटिंग की गई.
मुंबई की हार
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रनों से हार मिली. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 162 रन ही बना पाई. मुंबई की टीम एक समय मैच जीत रही थी लेकिन अंत में वो हार गई. स्पेन्सर जॉनसन ने 19वें ओवर और उमेश यादव ने 20वें ओवर में 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत तय कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क| यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत आउटरीच अभियान के तहत बिहार के प्रदेश और…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क