VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क

आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों में बनाए 32 रन (Photo: PTI0
17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? ये सवाल इसलिए क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में नजारा ही कुछ ऐसा देखने को मिला. चेन्नई और मुंबई का मैच था, जिसमें आयुष म्हात्रे ने डेब्यू किया. उनकी इनिंग शुरू होते ही मैदान पर जो नजर आया, वो काफी इमोशनल सीन रहा. 17 साल के म्हात्रे के हरेक शॉट पर एक छोटा बच्चा स्टेडियम में रोता दिखा. बेशक वो उसके खुशी के आंसू थे, जो उस वक्त में रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
आयुष म्हात्रे की डेब्यू इनिंग देख कौन रोया?
अब सवाल है कि वो छोटा बच्चा था कौन, जो बस रोए जा रहा था? आयुष म्हात्रे की डेब्यू इनिंग देखकर रो रहा वो बच्चा दरअसल उन्हीं का रिश्तेदार था.अपने कजन भाई को आंखों के सामने खेलते, उसे IPL डेब्यू करते और बल्ले से बड़े-बड़े शॉट खेलते देख वो इतना खुश था कि उस खुशी में उसके आंखों से आंसू निकल आए थे. उसके साथ आसपास बैठे बाकी लोग भी आयुष म्हात्रे के रिश्तेदार थे. मगर उनकी फीलिंग और उस बच्चे की फीलिंग्स में फर्क था.
ये भी पढ़ें
कैसा रहा आईपीएल में आयुष म्हात्रे का डेब्यू?
बात अगर आईपीएल डेब्यू पर आयुष म्हात्रे के परफॉर्मेन्स की करें तो वो हर तरह से कमाल की रही. मुंबई के खिलाफ उनकी इनिग छोटी मगर धमाकेदार रही. वो अपनी टीम की सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज रहे. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे आयुष म्हात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन 213.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए, जवाब में 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और रिकल्टन उतरे. रोहित शर्मा शुरुआत से अपने पूरे रंग में दिखे और ताबड़तोड़ शॉट लगाए. रोहित के बल्ले से इस सीजन की पहली फिफ्टी निकली. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 45 गेंदों में 76 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 54 गेंदों पर 114 रन की नाबाद साझेदारी हुई, जिसने मैच को चेन्नई से दूर कर दिया.