VIDEO: गौतम गंभीर ने धोनी को गले लगा लिया, चेन्नई की जीत के बाद दिखा गजब सी… – भारत संपर्क

गंभीर ने धोनी को गले लगा लिया (फोटो-पीटीआई)
एमएस धोनी और गौतम गंभीर के बीच तल्खियों की बातें कही जाती हैं. सोशल मीडिया पर अकसर ऐसा माहौल बनाया जाता है कि जैसे गौतम गंभीर और एमएस धोनी बड़े दुश्मन हों लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच में ये सब बातें झूठी साबित हो गईं. जी हां चेन्नई की जीत के बाद धोनी और गौतम गंभीर के बीच ऐसा सीन देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद किसी को ना रही होगी. दरअसल मैच में जैसे ही चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत हुई इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. धोनी और गौतम गंभीर भी आमने-सामने आए और फिर दोनों ने एकदूजे को गले लगा लिया.
धोनी और गौतम गंभीर एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए मिले. धोनी ने गौतम गंभीर से कुछ बातचीत भी की. बता दें ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चेन्नई और कोलकाता के मैच से पहले भी गौतम गंभीर का एक बयान वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कहा था कि धोनी जैसा कप्तान शायद ही कभी भारत को मिल पाएगा. धोनी ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं जिसे हासिल करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है.
They are 🔙 to winning ways 👍
Chennai Super Kings 💛 remain unbeaten at home with a complete performance 👏👏
Scorecard ▶ #TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/16nzv4vt8b
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
मैच में भी जीती धोनी की टीम
बता दें आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने तीनों मैच जीती थी वो अजेय थी लेकिन केकेआर के विजय रथ को चेन्नई सुपरकिंग्स ने थाम दिया. पहले चेन्नई के गेंदबाजों ने कोलकाता को सिर्फ 137 रनों पर रोका और इसके बाद ये लक्ष्य 3 विकेट खोकर 14 गेंद पहले हासिल कर लिया. हालांकि केकेआर को हार से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है क्योंकि ये टीम ये मुकाबला गंवाने के बावजूद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.
चेन्नई की जीत के हीरो
चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत 3 खिलाड़ियों ने तय की. सबसे पहला नाम है रवींद्र जडेजा का जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जडेजा ने सिर्फ 8 गेंदों में अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन और वेंकटेश अय्यर के विकेट चटकाए. उनके अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 67 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. ये इस सीजन में उनका पहला अर्धशतक है.