Video: वो दौड़ा, कूदा और कर दिया चमत्कार…रोंगटे खड़े हो जाएंगे जब देखेंगे… – भारत संपर्क

0
Video: वो दौड़ा, कूदा और कर दिया चमत्कार…रोंगटे खड़े हो जाएंगे जब देखेंगे… – भारत संपर्क

Mpl के मैच में ये जबरदस्त कैच देखने को मिला.Image Credit source: MPL Screenshot
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त अमेरिका और वेस्टइंडीज पर जमी हैं, जहां टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो चुका है. खास तौर पर अमेरिका में टूर्नामेंट के आयोजन ने सबका ध्यान खींचा है. अभी तक हालांकि ज्यादा एक्शन नहीं हुआ है लेकिन ध्यान तो यहीं लगा है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से अलग भी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहे हैं और ऐसे ही एक टूर्नामेंट में सनसनीखेज कैच देखने को मिला है. एक ऐसा कैच, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, अपनी जगह से उठकर खड़े हो जाएंगे, अपनी आंखों में यकीन नहीं कर पाएंगे.
एक तरफ भारत के 15 बेस्ट क्रिकेटर वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों के साथ न्यूयॉर्क में हैं, तो वहीं टीम इंडिया में जगह बनाने की ख्वाहिश लिए कई युवा और अनुभवी क्रिकेटर घरेलू स्तर पर खुद को साबित करने में लगे हैं. ऐसा ही एक टूर्नामेंट इन दिनों महाराष्ट्र में खेला जा रहा है और इसी टूर्नामेंट के मैच में एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिला, जिसमें फील्डर ने जबरदस्त दौड़ लगाने के बाद अविश्वसनीय छलांग के साथ कैच लपका.
ये कैच देखकर चौंक जाएंगे
पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बुधवार 5 जून को छत्रपति संभाजी किंग्स और रत्नागिरी जेट्स टीमों की टक्कर हुई. इस मुकाबले में रत्नागिरी 189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पारी के चौथे ओवर में पेसर राजवर्धन हंगरगेकर गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर रत्नागिरी के बल्लेबाज प्रीतम पाटिल सही शॉट नहीं मार पाए लेकिन कैच उछल गया. लेकिन गेंद डीप फाइन लेग की ओर उछली थी.

ऐसे में स्क्वायर लेग में तैनात फील्डर दिग्विजय पाटिल ने पीछे की ओर लंबी दौड़ लगाई. जैसे ही गेंद मैदान पर गिरने वाली थी, दिग्विजय ने चीते सी छलांग लगाते हुए गेंद को लपकने की कोशिश की. उनकी ये डाइव सफल रही और उन्होंने मैदान पर गिरते हुए कैच लेकर प्रीतम को आउट कर दिया. किसी को भी ये कैच देखकर यकीन नहीं हुआ और बल्लेबाज भी हैरान रह गया.
फिर भी नहीं जीत पाई टीम
मैच की जहां तक बात है तो छत्रपति संभाजी किंग्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 188 रन बनाए. उसके लिए ओंकार खटपे ने तेजी से 68 रन बनाए. वहीं फील्डिंग में कमाल दिखाने से पहले दिग्विजय ने 56 रनों की पारी भी खेली. हालांकि, ये स्कोर और दिग्विजय का चौंकाने वाला कैच भी टीम को जिताने के लिए काफी नहीं था क्योंकि रत्नागिरी ने 19 ओवरों के अंदर ही इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दिल्ली-गोरखपुर का ‘अस्पताल कांड’, तड़प-तड़प कर मासूमों की हुई थी मौत; झांसी… – भारत संपर्क| बिहार: सोनपुर मेले में पहुंचे शराबी भैंसे के लिए बड़ी मुश्किल, नहीं मिल रहा…| विदेशी शख्स ने देसी जुगाड़ से किया कार के दरवाजे को लॉक, टेक्नीक देख घूम जाएगा दिमाग| MP: डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बदले मांगे 40 हजार, लोकायुक्त ने पकड़ा तो बोला… – भारत संपर्क| गिद्ध संरक्षण पर कार्यशाला – Bharat Sampark news – भारत संपर्क न्यूज़ …