Video: 6 छक्के जमाए, हैट्रिक लेकर 5 विकेट चटकाए…इस खिलाड़ी ने तो सब कुछ अ… – भारत संपर्क

ओवल इनविंसिबल ने सैम करने के कमाल के दम पर 30 रन से मैच जीत लिया.Image Credit source: Screenshot
इन दिनों ज्यादातर क्रिकेट फैंस की नजर भारत-श्रीलंका की सीरीज पर लगी है. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज तो बड़े आराम से जीत ली थी लेकिन वनडे सीरीज में उसके पसीने छूट गए हैं. पहला मैच टाई हुआ और दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को दूसरे वनडे में टीम इंडिया को ये हार मिली, जिसमें श्रीलंका के लेग स्पिनर जैफरी वैंडरसे ने तहलका मचाते हुए 6 विकेट झटक लिए. ऐसे में फिलहाल वैंडरसे की ही चर्चा हो रही है. लेकिन जहां कोलंबो में वैंडरसे अपनी गेंदों से कहर बरपा रहे थे तो वहीं हजारों मीलों दूर एक खिलाड़ी अकेले ही बैटिंग और बॉलिंग से विरोधी को ध्वस्त कर रहा था.
रविवार 4 अगस्त की शाम इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में एक ताबड़तोड़ क्रिकेट का ऐसा नजारा दिखा, जो रोज-रोज नहीं होता. इंग्लैंड में इन दिनों ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें ओवल इंविन्सिबल्स और लंदन स्पिरिट का मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में ओवल ने पहले बैटिंग की और अपनी 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए. इसके जवाब में लंदन की पूरी टीम 95 गेंदों में ही 117 रन पर ढेर हो गई और 30 रन से हार गई.
पहले की छक्कों की बारिश
ओवल की इस आसान जीत में 2-3 खिलाड़ियों का अच्छा योगदान रहा लेकिन स्टार तो सिर्फ एक ही थे- सैम करन. इंग्लैंड के अनुभवी क्रिकेटर ने सही मायनों में ऑलराउंडर वाला प्रदर्शन किया और अकेले दम पर लंदन की कमर तोड़ दी. सैम करन ने पहले बल्ले से तहलका मचाया और सिर्फ 22 गेंदों में अंधाधुंध 51 रन कूट दिए, जिसमें 6 छक्के शामिल थे. अगर ये काफी नहीं था तो इसके बाद उन्होंने अपनी बॉलिंग से कहर बरपाया और आधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया.
It’s raining SIXES 🌧️
Three sixes in a row for Sam Curran! Oval Invincibles are looking strong at Lord’s.#TheHundred pic.twitter.com/WQTjDagwmj
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024
फिर लगाई विकेट की झड़ी
बाएं हाथ के मीडियम पेसर करन ने अपनी 20 गेंदों में सिर्फ 16 रन खर्चे और 5 विकेट हासिल किए. सबसे खास बात ये है कि उन्होंने इस दौरान हैट्रिक भी चटकाई. उन्होंने 89, 90 और 91वीं गेंद पर लियम डॉसन, ऑली स्टोन और आंद्रे रसेल के विकेट चटकाकर अपनी यादगार हैट्रिक पूरी की. मजेदार बात ये है कि करन ने 87 से 95 गेंदों के बीच लगातार 9 गेंदों में सिर्फ 2 रन खर्चे और अपने सभी 5 विकेट हासिल किए. कुल मिलाकर लंदन की टीम ने 11 गेंदों में 2 रन पर 6 विकेट गंवाए और 117 रन पर ढेर हो गई.
WE’VE GOT A HAT-TRICK AT LORD’S 🤩🙌💥
☝️ Matt Critchley
☝️ Liam Dawson
☝️ Andre Russell #TheHundred pic.twitter.com/hnaPdtiQyJ
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024