VIDEO: छक्के ही छक्के मारे, 34 रन सिर्फ एक ओवर में कूटे, फिर गेंदबाजी की ऐस… – भारत संपर्क

0
VIDEO: छक्के ही छक्के मारे, 34 रन सिर्फ एक ओवर में कूटे, फिर गेंदबाजी की ऐस… – भारत संपर्क

मैथ्यू वेट ने 450 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन (Photo: Videograb/Instagram)
इसे कहते हैं असली ऑलराउंडर. वही जिसने सिर्फ एक ओवर में 34 रन मारे. बाकी इनिंग की बात तो छोड़ ही दीजिए. और, जब गेंदबाजी के लिए गेंद संभाली तो विरोधियों के लिए काल बन गया. T20 मैच में की ऐसी तूफानी गेंदबाजी कि अकेले दम पर ही टीम की जीत की कहानी लिखकर ही माना. हम बात कर रहे हैं मैथ्यू वेट की, जो खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से अभी अंजाने हैं. उनके जिस दमखम की बात हम कर रहे हैं, वो T20 Blast में देखने मिला है.
मुकाबला वुर्सेस्टरशर और बर्मिंघम बीयर्स के बीच था. 12 जुलाई को खेले इस मुकाबले में मैथ्यू वेट वुर्सेस्टरशर का हिस्सा थे. इसी टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी भी की. बारिश के असर के चलते 17-17 ओवर के हुए इस मैच में वुर्सेस्टरशर की शुरुआत तो खराब रही. लेकिन, जो अंजाम दिखा वो आगाज से बहुत बेहतर था. और, इसकी बस एक वजह थे मैथ्यू वेट.
ये भी पढ़ें

450 का स्ट्राइक रेट, सिर्फ 1 ओवर में 34 रन
मैथ्यू वेट ने पहले तो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरकर गर्दा मचाया. उन्होंने 450 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और सिर्फ 8 गेंदों में ही नाबाद 36 रन ठोक दिए. इस हाहाकारी पारी के दौरान मैथ्यू वेट ने 34 रन सिर्फ एक ओवर में कूटे. ये ओवर वुर्सेस्टरशर की इनिंग का आखिरी था, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू वेट ने 5 छक्के और एक चौका लगाते हुए 34 रन बटोरे. ओवर की सिर्फ दूसरी गेंद पर वेट ने चौका लगाया, उसके अलावा बाकी की 5 गेंदों को हवा में लहराते हुए बाउंड्री के पार भेजा.

गेंदबाजी और भी तूफानी, लिखी जीत की कहानी
ये तो हुई मैथ्यू वेट की बल्लेबाजी की बात. अब जरा उनकी बॉलिंग पर भी गौर कर लीजिए, जो बल्लेबाजी से किसी भी मामले में कम तूफानी नहीं थी. गेंद से उनके मचाए तूफान का ही असर रहा कि वुर्सेस्टरशर को 55 रन की बड़ी जीत मिल सकी. बर्मिंघम बीयर्स की पूरी टीम 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 132 रन पर ढेर हो गई. वो पूरे 17 ओवर भी नहीं खेल सकी. सिर्फ 15.2 ओवरों में ही उनका खेल खत्म हो गया, जिसके पीछे सबसे बड़ा रोल मैथ्यू वेट के 3.2 ओवरों का रहा.

4 विकेट चटकाए, जीत को गले लगाए
मैथ्यू वेट ने 3.2 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 9 गेंदें डॉट फेंकी. जबकि उनकी इकॉनमी 8.70 की रही. उनकी गेंदबाजी के आगे बर्मिंघम बीयर्स के टॉप से लेकर नीचले क्रम तक के खिलाड़ी बाप-बाप करते दिखे, जिसका फायदा वुर्सेस्टरशर को मिला और उसने मैच जीतकर 2 पॉइंट हासिल किए. मैथ्यू वेट वुर्सेस्टरशर की इस जीत के हीरो बने, जिन्होंने असली ऑलराउंडर के तौर पर बल्ले और गेंद दोनों से झंडे गाड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

थवाईत महिला समिति ने किया शानदार गरबा का आयोजन, विभिन्न प्रतियोगिता का सभी ने लिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Indore Airport bomb threat: ‘हम दुनिया के देशों से अकेले लड़ रहे, आप अपनी त… – भारत संपर्क| *नवरात्र के पावन पर्व पर चित्रांश समाज के तत्वाधान में सारूडीह स्थित श्री…- भारत संपर्क| Gauri Khan: इस गाने में शाहरुख का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया, फिर करण जौहर की वजह से… – भारत संपर्क| थूक के बाद अब ‘जैविक जिहाद’! बागपत में डॉक्टर और उनके परिवार को जान से मारन… – भारत संपर्क