VIDEO: सूर्यकुमार यादव को सम्मान, ऋषभ पंत को नया नाम, टीम इंडिया के ‘कमरे’ … – भारत संपर्क

0
VIDEO: सूर्यकुमार यादव को सम्मान, ऋषभ पंत को नया नाम, टीम इंडिया के ‘कमरे’ … – भारत संपर्क

विव रिचर्ड्स ने सूर्यकुमार को पहनाया मेडल (Photo: X/BCCI)
बांग्लादेश पर जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विव रिचर्ड्स की एंट्री हुई. विव रिचर्ड्स ने आते ही सबसे पहले विराट कोहली से मुलाकात की. उनसे हाथ मिलाया. इसके बाद राहुल द्रविड़ से उन्होंने हाथ मिलाया. और,जब इन दोनों के साथ मुलाकात का सिलसिला खत्म हुआ तो विव रिचर्ड्स ने सूर्यकुमार यादव को सम्मान देने का बड़ा काम भी किया. दरअसल, वो खास तौर पर इसी काम के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में आमंत्रित भी किए गए थे.
टीम इंडिया ने दरअसल हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर का मेडल देने का रिवाज शुरू किया है. उसके इसी रिवाज के तहत विजेता खिलाड़ी को वो मेडल पहनाने विव रिचर्ड्स आमंत्रित किए गए थे. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बेस्ट फील्डर के मेडल के लिए कई दावेदार थे, जिनमें सूर्यकुमार यादव के अलावा अक्षर पटेल और रोहित शर्मा का भी नाम था. लेकिन, आखिर में विजेता के तौर पर सूर्यकुमार यादव को चुना गया.
ये भी पढ़ें

विव रिचर्ड्स ने सूर्यकुमार यादव को पहनाया मेडल
बांग्लादेश से मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच के विजेता की घोषणा फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने की. विजेता चुने जाने के बाद सूर्यकुमार यादव विव रिचर्ड्स से गले लगते हैं और फिर मेडल पहनते हैं.
भारतीय ड्रेसिंग रूम में विव रिचर्ड्स ने सिर्फ सूर्यकुमार यादव को सम्मानित ही नहीं किया बल्कि इस दौरान ऋषभ पंत को नया नाम भी दिया. उन्होंने पंत को पॉकेट रॉकेट कहा.

📽️ 𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗕𝗮𝗻𝗴𝗹𝗮𝗱𝗲𝘀𝗵
At the Sir Vivian Richards Stadium, it is the legend himself who presented the fielder of the match medal! 🏅
WATCH 🎥🔽 – By @RajalArora | #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvBAN | @ivivianrichards
— BCCI (@BCCI) June 23, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिन्धी भाषा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन- भारत संपर्क| अंकल प्लीज छोड़ दो…10 साल के बच्चे के साथ पड़ोसी करता था गंदा काम, ऐसे खु… – भारत संपर्क| खम्हार पाकुट को पर्यटन के लिए किया जाएगा विकसित, विश्राम गृह का होगा जीर्णोद्धार – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोरावस्था के भावनात्मक मुद्दे और उनका प्रबंधन पर एक दिवसीय…- भारत संपर्क| ये हैं सऊदी अरब में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडिया की TOP 10 फिल्में, इस… – भारत संपर्क