Video: पचपन की उम्र में बचपन सी फुर्ती, जॉन्टी रोड्स की ऐसी फील्डिंग देखकर … – भारत संपर्क

0
Video: पचपन की उम्र में बचपन सी फुर्ती, जॉन्टी रोड्स की ऐसी फील्डिंग देखकर … – भारत संपर्क

जॉन्टी रोड्स ने फिर अपनी फील्डिंग से फैंस को दीवाना बना दिया.Image Credit source: PTI
इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ खिलाड़ियों की फील्डिंग ने सबका ध्यान खींचा हुआ है. सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स, जिन्होंने कुछ हैरतअंगेज कैच लपके हैं. साथ ही मैदान पर डाइव लगाकर कई बाउंड्री और रन भी रोके हैं. यहां तक कि उनकी तुलना महान साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स से भी की जा रही है, जिन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा फील्डर माना जाता है. मगर जो काम फिलिप्स 28 साल की उम्र में कर रहे हैं, वो काम 55 की उम्र में भी रोड्स करके दिखा रहे हैं.
वैसे तो इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी ने ही क्रिकेट फैंस का ज्यादा ध्यान खींचा हुआ है और अब 9 मार्च को फाइनल के साथ ही इसका अंत भी हो जाएगा. मगर इसके साथ ही फैंस को बीते दौर के अपने स्टार खिलाड़ियों को भी फिर से खेलते देखने का मौका मिला है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, शेन वॉटसन, जैक कैलिस जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. ये खिलाड़ी पहले की तरह ही अपने-अपने देश की टीमों की ओर से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं.
55 की उम्र में भी बचपन से फुर्तीले जॉन्टी
साउथ अफ्रीका की ओर से इस लीग में दिग्गज खिलाड़ी जॉन्टी रोड्स भी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से दुनिया को चौंका दिया था और इसे क्रिकेट में फील्डिंग क्रांति ले आए थे. कहते हैं न कि कुछ आदतें कभी बदलती नहीं हैं. रोड्स के मामले में भी यही है. अपनी जवानी के दिनों में जिस तरह की फुर्ती दिखाकर रोड्स गेंद को रोकते थे, 55 साल की उम्र में भी वो बिल्कुल उतनी ही चुस्ती और सतर्कता के साथ गेंद पर लपक रहे हैं.
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में शुक्रवार 7 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टक्कर हुई. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग कर रही थी और इसी दौरान 19वें ओवर में उसके बल्लेबाज शेन वॉटसन ने लॉन्ग ऑफ बाउंड्री की ओर तेज शॉट खेला. गेंद सीधे 4 रनों के लिए जाती हुई दिख रही थी कि तभी वहां 55 साल के जॉन्टी रोड्स चीते जैसी रफ्तार के साथ पहुंचे और बाघ जैसी छलांग लगाकर उन्होंने गेंद को लपक लिया.

𝗝𝗢𝗡𝗧𝗬 𝗕𝗘𝗜𝗡𝗚 𝗝𝗢𝗡𝗧𝗬! 🚀
𝙎𝙥𝙚𝙚𝙙. 𝙍𝙚𝙖𝙘𝙩𝙞𝙤𝙣. 𝙋𝙪𝙧𝙚 𝙈𝙖𝙨𝙩𝙚𝙧𝙮! 🤌
Jonty Rhodes 𝙨𝙩𝙞𝙡𝙡 𝙙𝙤𝙚𝙨 𝙞𝙩 𝙡𝙞𝙠𝙚 𝙣𝙤 𝙤𝙣𝙚 𝙚𝙡𝙨𝙚! 😍🙌#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/RkHp1dKqri
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 7, 2025

आज के फील्डर भी करेंगे सलाम
ये देखकर बल्लेबाज से लेकर कॉमेंटेटर और फैंस भी हैरान रह गए कि आखिर कैसे इस उम्र में भी वो इतनी फुर्ती और ऐसी डाइव लगाने में सफल रहे. इसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो गया है और हर कोई यही कह रहा है कि आज के खिलाड़ी भी 55 साल के जॉन्टी जैसी फील्डिंग नहीं कर सकते. जहां तक इस दौर के सबसे बेस्ट फील्डर्स की बात है तो फिलिप्स हों या रवींद्र जडेजा या विराट कोहली या स्टीव स्मिथ, हर कोई जॉन्टी के इस कमाल को सलाम ही करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छुट्टी लेकर घर आए और हो गए लापता, 8 दिन बाद यमुना में मिला शव; दरोगा के सुस… – भारत संपर्क| ‘मैं करूंगा मां का अंतिम संस्कार…’ भिड़ गए भाई-बहन, पुलिस ने ऐसे निकाला…| 1000 रुपये से कम में गर्मी हो जाएगी दूर, इन एयर कूलर में मिलेगी लाइट भी – भारत संपर्क| टीम इंडिया को मिली अभी तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही… – भारत संपर्क| महिला सशक्तिकरण के प्रति हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: समाज की प्रगति के लिए महिलाओं का… – भारत संपर्क न्यूज़ …