VIDEO: पिच पर हथौड़ा मारने को मजबूर हुआ भारतीय गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया में ये … – भारत संपर्क
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में पिच पर हथौड़ा मारते हुए दिखे मुकेश कुमार. (Photo: PTI)
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मकाय में फर्स्ट क्लास मैच खेला जा रहा है. इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पिच पर हथौड़ा मारते हुए दिख रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऑस्ट्रेलिया में ऐसा क्या हुआ कि उन्हें हथौड़ा चलाने की जरूरत पड़ गई. दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 45वें ओवर में घटी. गेंदबाजों के लैडिंग एरिया की जगह खराब हो गई थी, जिससे उन्हें बॉलिंग करने में दिक्कत हो रही थी. इसकी शिकायत उन्होंने अंपायर्स से की, फिर कुछ स्टाफ उसे ठीक करने के लिए आए. तभी मुकेश मदद करने के लिए बढ़े और उनसे हथौड़ा लेकर खुद पिच ठीक करने लगे.
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया ए
इस मैच में 3 दिनों का खेल खत्म हो चुका है और बस एक दिन का खेल रह गया है. इंडिया ए ने दूसरी पारी में कुल 312 रन बनाए थे और 225 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. अब चौथे दिन उसे जीत के लिए 86 रन बनाने हैं, जबकि भारतीय टीम को ये मुकाबला अपने नाम करने के लिए 7 हासिल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान नाथन मैकस्विने 98 गेंद में 47 रन और ब्यू वेब्सटर 48 गेंद में 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं भारत की ओर से मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मानव सुथार ने 1-1 विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें
Anything goes in Mackay! 😆😆😆#AUSAvINDA pic.twitter.com/S4eV5LjXCK
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 2, 2024
मुकेश कुमार ने कराई थी वापसी
इंडिया ए पहली पारी में सिर्फ 107 पर ढेर हो गई थी. इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद इंडिया परेशानी में लग रही थी. लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी से भारतीय टीम की वापसी कराई थी. उन्होंने पहली पारी में 18.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी में 195 रन पर ऑल आउट हो गई. उसे सिर्फ 88 रन की बढ़त ले सकी थी.
मुकेश के बाद साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने जबरदस्त बैटिंग की. सुदर्शन ने 200 गेंद में 103 रन बनाए, वहीं 199 गेंद में 88 रन की पारी खेली. इससे इंडिया ए मजबूत स्थिति में आ गई थी. लेकिन दोनों के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. ईशान किशन ने 32 रन के साथ दूसरी पारी से तीसरे सबसे बड़े स्कोरर रहे. इसका नतीजा ये हुआ कि सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना चुकी इंडिया ए 312 पर ऑल आउट हो गई और एक बड़ा लक्ष्य नहीं रख सकी.