VIDEO: आंसू बहाए और फिर SRH के ड्रेसिंग रूम में गईं काव्या मारन, फिर जो हुआ… – भारत संपर्क

0
VIDEO: आंसू बहाए और फिर SRH के ड्रेसिंग रूम में गईं काव्या मारन, फिर जो हुआ… – भारत संपर्क

काव्या मारन ने जीता दिल (फोटो-सनराइजर्स हैदराबाद इंस्टाग्राम)
आईपीएल 2024 में तूफानी खेल दिखाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में निराशा हाथ लगी. ये टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खिताबी जंग 8 विकेट से हार गई. इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का हर खिलाड़ी काफी निराश दिखाई दिया. उनकी टीम की ओनर काव्या मारन तो स्टेडियम में ही रोती नजर आईं लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस और खिलाड़ी सभी का दिल जीत लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने काव्या मारन का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते और उन्हें धन्यवाद करती नजर आ रही हैं. काव्या मारन ने एक ऐसी बात भी कही जिसके बाद वो एक पल में मुरझाए चेहरों पर मुस्कान ले आती हैं.
काव्या मारन ने ड्रेसिंग रूम में क्या कहा?
काव्या मारन ने सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों को इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी. काव्या ने कहा कि उनकी टीम ने इस सीजन सभी को दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट कैसे खेला जाता है. काव्या ने कहा कि उनकी टीम भले ही चैंपियन नहीं बन पाई हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने अपनी काबिलियत दिखाई और पिछले साल आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने इस सीजन सभी की सोच बदलकर रख दी.

जब रो पड़ीं काव्या
काव्या मारन ने भले ही अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया लेकिन टीम की हार के बाद वो खुद को संभाल नहीं पाई थीं. वो स्टेडियम में ही काफी इमोशनल हो गईं और अपने आंसू छिपाने के लिए उन्होंने कैमरे से मुंह फेर लिया था. काव्या मारन इसलिए भी निराश नजर आईं क्योंकि उनकी टीम के पास इस बार चैंपियन बनने का अच्छा मौका था लेकिन केकेआर ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया. वैसे काव्या मारन के लिए अगली बार ज्यादा मुश्किल चुनौती होगी क्योंकि अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगी और सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि वो किसे रिटेन करेंगी और कौन टीम से बाहर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क