Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन

0
Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन
Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन

Labubu Doll को बनाया दुल्हन

सोशल मीडिया ना सिर्फ आम लोगों की बल्कि कई ऐसे कारोबारी है, जिनकी किस्मत को उन्होंने बदला है. इसका सबसे उदाहरण है वांग-निंग इन्होंने एक नॉर्मल सी गुड़िया को बेचकर इतनी तगड़ी नेटवर्थ खड़ी कर ली कि आज ये चीन के 10 सबसे अमीर बन गए है. इनकी द्वारा बेची जा रही गुड़िया का क्रेज मार्केट में जबरदस्त है और हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हम लोगों ने इस गुड़िया को इंडियन बना दिया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी हैरान रह जाएंगे.

कहते हैं कि खिलौने सिर्फ बच्चों को ही पसंद आते हैं, लेकिन आज के समय में ये बात झूठी साबित हो रही है क्योंकि Labubu doll हर किसी की फेवरेट बन चुकी है. क्या नॉर्मल क्या सेलिब्रेटी हर किसी के ऊपर इसका क्रेज बराबर देखने को मिल रहा है. ये गुड़िया नहीं बल्कि एक ट्रेंड है, जिसको खरीदकर हर कोई इसे फॉलो करने के चक्कर में लगा हुआ है. हाल के दिनों में एक वीडियो सामने आया है. जहां किसी ने इस गुड़िया को दुल्हन बना दिया और वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं किसी ने लबूब डॉल को इस तरीके से तैयार किया है कि उसे इंडियन भाभी के रूप में तब्दील कर दिया है. इसको और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए गुड़िया की मांग को हैवी टीके से सजा रखा है. इस देसी वर्जन का क्रेज लोगों के बीच ऐसा है कि ये लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया और हर कोई इसे जमकर एकदूसरे के साथ शेयर कर रहा है. हैरानी बात तो ये है कि इस पोस्ट को अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर 24thspoke नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये गुड़िया तो सच में बड़ी प्यारी लग रही है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे कितने अच्छे से तैयार किया गया है. एक अन्य ने लिखा कि इस गुड़िया पर क्या गजब की क्रिएटिवीटी की गई है…देखकर मजा आ गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क