VIDEO: मेट्रो में महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े, मच गई अफरा-तफरी

0
VIDEO: मेट्रो में महिला के बैग से निकलने लगे जिंदा केकड़े, मच गई अफरा-तफरी

चलती मेट्रो के भीतर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक महिला पैसेंजर के बैग से अचानक जिंदा केकड़े बाहर निकलकर चलने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि केकड़े को देखकर कैसे कुछ लोग घबरा जाते हैं. चौंकाने वाली यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी की है, जहां सबवे में एक महिला का पेपर बैग फट गया और उसमें से कई समुद्री जीव बाहर गिर गए.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ भरे मेट्रो के कोच में जब बैग से केकड़े बाहर आने लगते हैं, तो महिला डर के मारे उछलकर सीधे दरवाजे की ओर दौड़ लगा देती है. हालांकि, पास ही में खड़ा एक व्यक्ति जो खुद भी यह नजारा देखकर हैरान था फौरन महिला की मदद के लिए आगे आता है, क्योंकि बैग से और भी केकड़े बाहर निकलने लगे थे.

इसके बाद कई यात्रियों ने मदद के लिए आगे आकर केकड़ों को रखने के लिए महिला को एक एक्स्ट्रा बैग दिया. वीडियो में महिला को टूटे हुए बैग में केकड़ों को सुरक्षित रूप से रखने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, दो अन्य यात्री बड़ी ही सावधानी से केकड़ों को नए बैग में रखते हुए नजर आते हैं. ये भी पढ़ें: 20 साल के बेटे ने बूढ़ी मां पर ही ठोक दिया केस, वजह जान सिर पीट लेंगे

यहां देखें वीडियो, जब मेट्रो में केकड़ों की वजह से मच गई अफरा-तफरी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @subwaycreatures नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, ट्रेन में जिंदा केकड़ों से भरा बैग टूट गया और फिर… इस वीडियो पर लाखों में व्यूज हैं, जबकि 7 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं, ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी बच्चे ने जीता दिल, पुलिस से तोतली आवाज में की ये शिकायत

एक यूजर ने कमेंट किया, मैं तो केकड़ा पकड़े बैठे उस अंकल को देखकर हैरान हूं, जिसके माथे पर न कोई शिकन है और न ही कोई एक्सप्रेशन्स, क्या आदमी है ये. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, प्लेन में सांप और ट्रेन में केकड़े, यही देखना बाकी रह गया था. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि पेपर में जिंदा केकड़ों को कौन रखता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क| GT vs RR IPL Match Result: सुदर्शन और कृष्णा के आगे राजस्थान की बोलती बंद, … – भारत संपर्क| पंजाब में NEP 2020 का विरोध तेज, शिक्षकों और छात्रों ने लगाया ये आरोप| विशेष लेख : कभी था नक्सलगढ़, अब बन रहा विकास का गढ़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क