Video: LIVE मैच में खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली, मैदान पर ही मौत – भारत संपर्क

0
Video: LIVE मैच में खिलाड़ी के सिर पर गिरी बिजली, मैदान पर ही मौत – भारत संपर्क

पेरू में फुटबॉल खिलाड़ी की मौत (फोटो-सांकेतिक तस्वीर- Michael Kappeler/picture alliance via Getty Images)
खेल के मैदान पर अकसर कई खिलाड़ियों की जान गई है. अकसर खिलाड़ी चोट की वजह से दम तोड़ देते हैं लेकिन पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान खिलाड़ी की आसमानी आफत ही वजह से मौत हो गई. पेरू में यूवेनटुड बेलाविस्ता और फैमिलिया कोका के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था और इस दौरान भारी बारिश होने लगी. फुटबॉल का खेल बारिश के दौरान भी जारी रहता है और यहां भी ऐसा ही हो रहा था लेकिन तभी मैच के दौरान आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए. इस हादसे में एक खिलाड़ी की जान तक चली गई.
पेरू में लाइव मैच में दर्दनाक हादसा
पेरू में हो रहे इस मुकाबले के दौरान बारिश काफी तेज होने लगी जिसके बाद रेफरी ने खिलाड़ियों को खेल रोक मैदान से बाहर आने को कहा. खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रही रहे थे लेकिन तभी आसमान से बिजली गिरी और इसकी चपेट में 39 साल के खिलाड़ी जॉस ह्यूगो डी ला क्रूज मेसा आ गए. मेसा के सिर पर बिजली गिरी और वो मैदान पर ही मारे गए. मेसा के साथी खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आए और वो बुरी तरह झुलस गए. इन खिलाड़ियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

CRAZY: Lightning killed a football player during a match in Peru and injured five others, they are in hospital with serious burns
What a crazy and a random thing. Insane. pic.twitter.com/aRZsRCaEJo
— First Source Report (@FirstSourceNew) November 4, 2024

एक और खिलाड़ी की जान खतरे में
मेसा की तो जान चली गई है लेकिन अभी एक और खिलाड़ी की जिंदगी खतरे में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोलकीपर हुआन चोका भी इस हादसे में बुरी तरह झुलसे हैं और वो आईसीयू में एडमिट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैच को हादसे के बाद रद्द कर दिया गया था.
भारत में भी हो चुका है ऐसा हादसा
पेरू से पहले भारत में भी इस तरह का हादसा हो चुका है. इसी साल झारखंड के सिमडेगा में बिजली गिरने से तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई थी. वहीं इस हादसे में पांच और खिलाड़ी झुलस गए थे. ये सभी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब टाइगर और भालू आ गए आमने-सामने, दहाड़ सुन उछलने लगा ‘बेबी बियर’… पन्ना ट… – भारत संपर्क| सनी देओल से दिलजीत दोसांझ तक… सितारों ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद,… – भारत संपर्क| सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘उनमें जो अलग था…’ डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर हरभजन ने किया दुख जाहिर, सहव… – भारत संपर्क| पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में हुआ…- भारत संपर्क