वोट डालते हुए ईवीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,…- भारत संपर्क

0
वोट डालते हुए ईवीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,…- भारत संपर्क




वोट डालते हुए ईवीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए मांगा वोट, पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज – S Bharat News























कई मर्तबा लोग जोश जोश में होश खो बैठते हैं। इन दिनों हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर डालने का चलन चल पड़ा है । लोग नए कपड़े खरीदे, कुछ खाए या कहीं भी घूमने जाए , तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है। नियम कानून से अनभिज्ञ ऐसे ही लोगों ने मंगलवार को तीसरे चरण के दौरान वोट डालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। वोट डालते समय कुछ लोगों ने ईवीएम और विविपेट के पेपर स्लिप का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया था, साथ ही अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए वोट भी मांग रहे थे, जिसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस को मिली थी। नोडल अधिकारी द्वारा शिकायत किये जाने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 128 और 130 के तहत 6 अलग-अलग आईडी से इस तरह के वीडियो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करेगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क