वोट डालते हुए ईवीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल,…- भारत संपर्क

कई मर्तबा लोग जोश जोश में होश खो बैठते हैं। इन दिनों हर गतिविधि को सोशल मीडिया पर डालने का चलन चल पड़ा है । लोग नए कपड़े खरीदे, कुछ खाए या कहीं भी घूमने जाए , तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जाता है। नियम कानून से अनभिज्ञ ऐसे ही लोगों ने मंगलवार को तीसरे चरण के दौरान वोट डालने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। वोट डालते समय कुछ लोगों ने ईवीएम और विविपेट के पेपर स्लिप का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया था, साथ ही अपने मनपसंद प्रत्याशी के लिए वोट भी मांग रहे थे, जिसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस को मिली थी। नोडल अधिकारी द्वारा शिकायत किये जाने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 128 और 130 के तहत 6 अलग-अलग आईडी से इस तरह के वीडियो डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्तार करेगी।

error: Content is protected !!