Video: हरदा धमाके में माता पिता खत्म, घर के उड़े परखच्चे… बिलखते बच्चों क… – भारत संपर्क

0
Video: हरदा धमाके में माता पिता खत्म, घर के उड़े परखच्चे… बिलखते बच्चों क… – भारत संपर्क

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
मध्य प्रदेश के हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाके को करीब 24 घंटे का समय बीत चुका है. फायर ब्रिगेड की टीम अब भी आग बुझाने का काम कर रही है. फैक्ट्री से मलबा हटाया जा रहा है. हादसे में 11 लोगों की जान जा चुकी है. करीब 200 लोग घायल हैं. अभी बचाव व राहत कार्य जारी है. पता लगाया जा रहा है कि मलबे में कोई और बॉडी नीचे दबी तो नहीं है. इस भीषण हादसे में फैक्ट्री के साथ ही एक घर के परखच्चे उड़ गए. दो बच्चों ने अपने परिजनों को खो दिया है. हादसे के बाद से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे में पीड़ित परिवार ने अपने माता-पिता को खो दिया है. पीड़ित लड़की का नाम नेहा चंदेल है. परिवार में एक छोटी बहन और छोटा भाई है. नेहा का घर पटाखा फैक्ट्री के पास था. फैक्ट्री में हुए धमाके में नेहा के माता -पिता की मौत हो गई. फैक्ट्री में जब धमाका हुआ तो नेहा कोचिंग गई हुई थी. उसने वापस आकर देखा तो उसका घर गिरा हुआ था.
इन रोते-बिलखते बच्चों का क्या होगा?
माता-पिता के खोने के साथ ही उसका सब कुछ बर्बाद हो गया. अभी प्रशासन की ओर से इन पीड़ित बच्चों को लेकर कुछ खास ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अब हादसे में माता-पिता को खोने के बाद अब इन रोते- बिलखते बच्चों का क्या होगा?
ये भी पढ़ें

हादसे पर खड़े हुए 4 बड़े सवाल
हरदा पटाखा फैक्ट्री पर लगी भीषण आग पर 4 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं. सबसे पहला सवाल ये है कि इस फैक्ट्री को रिहायशी इलाके में चलाने की अनुमति किसने दी? दूसरा सवाल ये है कि दिवाली पर अनियमितता मिलने के कारण फैक्ट्री को सील किया गया था. किस अधिकारी ने बाद में फैक्ट्री को खोलने की अनुमति दी है? तीसरा सवाल ये है कि नियमों के मुताबिक अनुमति एक मंजिला इमारत की थी, मगर यहां दो मंजिल इमारत थी.
ये भी पढ़ें: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: मुख्य आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, दोनों भाग रहे थे दिल्ली
कहां से आया क्षमता से अधिक बारूद?
हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद अब चौथा सवाल ये है कि क्षमता से अधिक बारूद यहां पर था. आखिर प्रशासन ने ये अनदेखी क्यों की है? इन चार बड़े सवालों के बीच आज मुख्यमंत्री मोहन यादव भी हरदा पहुंचेंगे. उम्मीद है दोषी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क| गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क