VIDEO: रवींद्र जडेजा को 3 कैच ने बनाया ‘फील्डर नंबर 1’, अफगानिस्तान पर भारत… – भारत संपर्क

0
VIDEO: रवींद्र जडेजा को 3 कैच ने बनाया ‘फील्डर नंबर 1’, अफगानिस्तान पर भारत… – भारत संपर्क

जडेजा बने फील्डर ऑफ द मैच (Photo: PTI)
टीम इंडिया का फील्डर नंबर 1 कौन? अफगानिस्तान पर भारत की जीत के बाद इसका जवाब है रवींद्र जडेजा. बारबाडोस में 47 रन की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में रवींद्र जडेजा का सम्मान किया गया. उन्हें इस मैच में भारतीय टीम के बेस्ट फील्डर के तमगे से नवाजा गया. हालांकि, ऐसा नहीं है कि बेस्ट फील्डर के अवॉर्ड जीतने के जडेजा इकलौते हकदार थे. इसके लिए उनकी अपने साथी खिलाड़ियों से कांटे की टक्कर थी. लेकिन, रवींद्र जडेजा ने सबको पीछे छोड़कर बेस्ट फील्डर के लिए मिलने वाला गोल्ड मेडल अपने गले में पहना.
बेस्ट फील्डर के मेडल के लिए जिन टीममेट के साथ जडेजा का सीधा मुकाबला था, उनमें अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत का नाम था. फील्डर ऑफ द मैच के दावेदारों के तौर पर जडेजा के साथ टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी. दिलीप ने इन सबके भी नाम लिए थे.
ये भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा बने फील्डर ऑफ द मैच
आम तौर पर फील्डर ऑफ द मैच का चयन करते हुए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ ना कुछ खास होता है. लेकिन, इस मैच में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अफगानिस्तान पर जीत के बाद फील्डर ऑफ द मैच के तौर पर जडेजा के नाम मुहर बड़े ही सादे ढंग में टी. दिलीप ने लगाई. उन्होंने विनर के तौर पर रवींद्र जडेजा के नाम की घोषणा की और हेड कोच राहुल द्रविड़ से उसे उन्हें जडेजा को पहनाने के लिए कहा.

अफगानिस्तान से मैच के बाद फील्डर ऑफ द मैच बनकर रवींद्र जडेजा ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि ये मेडल सिराज से अब उनके गले में आया है. दरअसल, पिछले मैच में सिराज को फील्डर ऑफ द मैच का मेडल युवराज सिंह ने ड्रेसिंग रूम में आकर पहनाया था.
रवींद्र जडेजा को क्यों मिला फील्डर ऑफ द मैच का मेडल?
रवींद्र जडेजा को ये मेडल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में किए शानदार प्रदर्शन की वजह से दिया गया. उन्होंने फील्डिंग में 3 कैच लपके. जडेजा ने हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी और राशिद खान का कैच लपका.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क