Video: ऋषभ पंत-जहीर खान की लड़ाई, कैमरा के सामने भी नहीं बैठे शांत, ये थी व… – भारत संपर्क

0
Video: ऋषभ पंत-जहीर खान की लड़ाई, कैमरा के सामने भी नहीं बैठे शांत, ये थी व… – भारत संपर्क

पंत और जहीर के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल. (Photo: Screenshot/JioHotstar)
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. 22 अप्रैल को लखनऊ की टीम अपने ही घर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्लॉप रही, फिर गेंदबाजी में भी कोई दम नहीं दिखा. कप्तान पंत का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए थे. इस प्रदर्शन से वो काफी गुस्से में थे. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो LSG के मेंटॉर जहीर खान के साथ तीखी बहस करते हुए दिख रहे हैं. काफी देर तक कैमरा उन पर होने के बावजूद वो बिना रुके लगातार गुस्से में बोले जा रहे हैं. ऐसा दावा है कि उन्हें नंबर-7 पर भेजे जाने की वजह से वो नाराज थे. इसलिए उनकी और जहीर खान की लड़ाई हो गई.
बैटिंग ऑर्डर पर विवाद
ऋषभ पंत इस सीजन में नंबर 4 पर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन दिल्ली के खिलाफ अब्दुल समद, डेविड मिलर और आयुष बदोनी को पंत से पहले भेजा गया. वो सभी बल्लेबाजों के बाद नंबर-7 पर बैटिंग करने आए. जब वो उतरे तब पारी खत्म होने में सिर्फ दो गेंद बची हुई थी. ये बात क्रिकेट एक्सपर्ट्स को समझ नहीं आई और हर कोई हैरान रह गया. पंत जब बोल्ड होकर पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तब वो गुस्से में दिखे. इसके बाद उन्हें जहीर खान के साथ बहस करते दिखाया गया. कमेंटेटर्स ने अनुमान लगाया कि पंत ऊपर आना चाहते थे, लेकिन शायद मैनेजमेंट ने उनके फॉर्म को देखते हुए अंतिम में भेजा, जो पंत को पसंद नहीं आई.

embarassing from pant 🤢 pic.twitter.com/snbPkwAIwl
— sᴜɢᴀʀ (@Sugar_Sai_Gill) April 22, 2025

फील्डिंग करने के दौरान भी पंत अपने खिलाड़ियों जैसे दिग्वेश राठी और आवेश खान के साथ कई बार गुस्से में बात करते हुए नजर आए. भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, “ऋषभ को देखकर लगता है कि वह निराश हैं. ऐसा लगता है कि वो जल्दी आउट होना चाहते थे. बैटिंग में इतना नीचे आना उनका अपना फैसला था या कोच जस्टिन लैंगर या मेंटॉर जहीर खान का?”
हरभजन ने भी उठाए सवाल
हरभजन सिंह ने पंत को आखिरी में भेजने के फैसले पर सवाल उठाया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “ऋषभ पंत ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की? यह मेरी समझ से परे है. पंत का नंबर 7 पर बैटिंग करना ठीक है? अब्दुल समद, आयुष बडोनी ने उनसे आगे बल्लेबाजी की. ये किसका फैसला था? यह या तो टीम मैनेजमेंट का था या पंत का. हालांकि पंत गुस्से में थे. ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें कुछ ऐसा कहा गया था, जिससे वो खुश नहीं थे. उनका मूड भी ठीक नहीं था.”
हरभजन ने आगे कहा, “यह मेरी राय है. ऋषभ पंत के बारे में कुछ चर्चा हुई, जिससे शायद वह परेशान हो गए. हम पंत को अच्छी तरह से जानते हैं. वह एक अच्छा लड़का है, जो बड़ों और सीनियर का सम्मान करता है. लेकिन क्या यह सही है कि अगर पंत फॉर्म में नहीं है, तो क्या आप उसे नंबर 7 पर उतारेंगे? वह आपका कप्तान है. आप उसे टॉस पर भेजते हैं. मुझे ये बात पसंद नहीं आई. अगर कप्तान नाखुश है तो टीम कैसे जीत सकती है?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- जशपुर पुलिस ने चलाया PIT NDPS Atc का हंटर, गांजा तस्कर…- भारत संपर्क| पत्रलेखा से पहले किस लड़की पर फिदा थे राजकुमार राव? उसके चक्कर में 25 लड़कों ने कर… – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने रचा नया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑनलाइन ट्रेडिंग, सिर पर कर्ज और सूदखोरों का दबाव… प्रोफेसर ने फिनायल पीकर… – भारत संपर्क| पहलगाम: आतंकियों ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी को बेटे और पत्नी के सामने…