VIDEO: रोहित शर्मा को बीच मैदान पर किस करने की कोशिश, RR के कोच ने ये क्या … – भारत संपर्क

0
VIDEO: रोहित शर्मा को बीच मैदान पर किस करने की कोशिश, RR के कोच ने ये क्या … – भारत संपर्क

शेन बॉन्ड ने रोहित शर्मा को किस करने की कोशिश की. (Photo: PTI)
IPL 2024 का 38वां मुकाबला सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. पंजाब किंग्स को उसके घर में हराने के बाद MI की टीम अगले मिशन के लिए जयपुर पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने मुंबई को मात दी थी. अब MI के खिलाड़ी बदला लेने के लिए मैदान पर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच हिटमैन रोहित शर्मा के साथ कुछ अजीब घटना हो गई. राजस्थान के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड अचानक पीछे से आए और उन्हें किस करने कोशिश करने लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
दरअसल, मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के पूर्व के कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन प्रैक्टिस के दौरान बातें करते दिखाई दे रहे हैं. तभी राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड अचानक पीछे से आते हैं और रोहित के गालों पर किस करने की कोशिश करते हैं. इससे वो चौंककर पीछे मुड़ते हैं और बॉन्ड को देख मुस्कुराने लगते हैं. फिर दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाकर गले लग जाते हैं. मुंबई इंडियंस ने दोनों की इस खास दोस्ती को बेशकीमती बताया है. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. MI के हेड कोच मार्क बाउचर ने हाल ही में खुलासा किया था कि रोहित शर्मा अक्सर अजीब तरीके से हाथ मिलाते या गले लगते रहते हैं.
ये भी पढ़ें

Some 𝘉𝘰𝘯𝘥𝘴 are priceless 💙🩷#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ImRo45 pic.twitter.com/s627hbYzuN
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 21, 2024

बता दें कि न्यूजीलैंड के स्टार पेसर शेन बॉन्ड 2015 में मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच के रूप में जुड़े थे. उसके बाद से 9 सालों तक उन्होंने इस भूमिका को निभाया और पिछले साल टीम से अलग हो गए. जाहिर इस दौरान रोहित और बॉन्ड में खास दोस्ती हुई, जो मैदान पर देखने को मिला. उनके कार्यकाल के दौरान MI की टीम ने चार IPL ट्रॉफी जीती. IPL 2024 में वो राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच हैं. शेन बॉन्ड IPL में भी खेल चुके हैं. उन्होंने IPL के दूसरे सीजन (2010) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 8 मैच में 9 विकेट लिए थे.
वहीं बात करें मुंबई इंडियंस की तो इस सीजन खराब शुरुआत करने के बाद टीम वापसी में जुट गई है. MI ने पिछले 4 में से 3 मुकाबले जीतकर दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजानी शुरू कर दी है. मुंबई पॉइंट्स टेबल पर अभी सातवें स्थान पर है, अगर इस मुकाबले में वह टेबल टॉपर राजस्थान को हराती है तो छलांग लगाकर पांचवें या छठे स्थान पर पहुंच सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच बड़ा बवाल, दो दिग्गजों को बैन करने की उठी मांग, क्या है पूर… – भारत संपर्क