VIDEO: शाहीन अफरीदी की फैन से हो गई लड़ाई, मैदान में घुसने से पहले जमकर गाल… – भारत संपर्क

0
VIDEO: शाहीन अफरीदी की फैन से हो गई लड़ाई, मैदान में घुसने से पहले जमकर गाल… – भारत संपर्क

शाहीन अफरीदी का फैन से झगड़ा (फोटो-Kai Schwoerer/Getty Images)
आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच डबलिन में खेला गया मुकाबला कमाल का रहा. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया और पाकिस्तान की टीम ने बड़े लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर चेज़ कर लिया.हालांकि इस जीत के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. दरअसल इस मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी की लड़ाई हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन अफरीदी जब पवेलियन से मैदान की ओर जा रहे थे तो एक अफगानी फैन और उनके बीच वाद-विवाद हो गया और मामला इतना गंभीर हो गया कि सिक्योरिटी गार्ड को बीच में आना पड़ा.
शाहीन अफरीदी के साथ क्या हुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहीन अफरीदी जब ग्राउंड की ओर जा रहे थे तो कुछ फैंस के बीच में एक अफगानी फैंस ने इस तेज गेंदबाज को कहा. इसके बाद शाहीन उनसे उलझ गए. ये वाद-विवाद इतना हो गया कि सिक्योरिटी गार्ड को बीच-बचाव करना पड़ा. सिक्योरिटी गार्ड ने उस फैन को पकड़कर स्टेडियम से ही बाहर कर दिया.

Afghan fans confronted Pakistani cricket icon Shaheen Afridi, resulting in a verbal exchange.
Security personnel were swiftly alerted, leading to the removal of a suspicious individual from the premises. #IREvPAK pic.twitter.com/nO8oRtJxOc
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 13, 2024

शाहीन की हुई जमकर पिटाई
बता दें इस मुकाबले में शाहीन अफरीदी की जमकर पिटाई हुई. इस खिलाड़ी ने तीन विकेट जरूर लिए लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 49 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट लगभग 13 का रहा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन अफरीदी की ये फॉर्म पाकिस्तानी टीम के लिए चिंताजनक होगी.

Shaheen clearly looks unhappy. #IREvPAK pic.twitter.com/H1nBidiaGF
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) May 13, 2024

वैसे इस मैच में शाहीन ने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया. शाहीन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो गए और सबसे अच्छी बात ये रही कि ये मैच जीतकर पाकिस्तानी टीम ने अपनी नाक और सीरीज बचा ली. अब टी20 सीरीज का आखिरी और वर्चुअल फाइनल मुकाबला 14 मई को होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क| कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली…